शनिवार, जनवरी 08, 2011

कविता

समित शर्मा नाम बतायो, जिले में विकास करायो
भलो आदमी आयो ओ नागीणा मांही।। टेर।।
जेनरिक दवा देणो सिखायो,सहकारी भण्डार खुलवायो
सेवा रो पाठ पढ़ायो ओ,नागीणां मांही
मिनखपणो दरसायो ओ,नागीणां मांही।। 1।।
सस्ती दवा सूं सब सुख पाया,जैपर दिल्ली तक असर दिखाया
मनमोहन बुलवाया ओ दिल्ली रे मांही,जिले रो मान बढ़ायो ओ दिली रे मांही।।2।।
हरियाळा अभियान चलाया,पूजा कर कर पेड़ लगाया
इन्द्र खूब बरसाया ओ,नागीणां मांही।। 3।।
नेहरू उद्यान दिया सुधराई,गांधी वाटिका नई बणाई
ट्रेन और झूला लगाया ओ नागीणां मांही
बालपणो सुख पायो ओ बागां रे मांही।। 4।।
औचक निरीक्षण असर दिखायो,कर्मचार्यां सूं काम करायो
नोटिस घणा थमाया ओ,नागीणां मांही।।5।।
नगरपालिका ने काम लगाई,सुन्दर सड़का दीवी बणाई
अतिक्रमण हटवायो ओ,नागीणां मांही।। 6।।
जल स्रोता री आं सुध लीनी,साफ सफाई सब कर दीनी
श्रमदान करवायो ओ,नागीणां मांही।। 7।।
स्वयंसेवक जद आज्ञा पावे,याद कर्या सब दौड़्या आवे
सबसूं प्रेम बढ़ायो ओ,नागीणां मांही।। 8।।
मोटे मिनखां साईकिल चलाई, नेहरू जयन्ती खूब मनाई
पर्यावरण सुधराया ओ,नागीणां मांही।। 9।।
भारी मन सूं देवा विदाई,रामरतन री अर्जी आही
आता जांता रेज्यो ओ,नागीणां मांही
दर्शन देता रेज्यो, ओ नागीणां मांही।। 10।।

शुक्रवार, सितंबर 03, 2010











गुरुवार, सितंबर 02, 2010

बिश्रोई समाज ने पीपासर में मनाई जम्भेश्वर जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही अवतार लिया था जाम्भोजी ने
नागौर 2 सितम्बर। जिले के ग्राम पीपासर में स्थित जम्भेश्वर साथरी पर बिश्रोई धर्म के संस्थापक एवं विष्णु के साक्षात अवतार भगवान जाम्भोजी का 560 वां जन्मोत्सव बिश्रोई समाज द्वारा हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज सहित समाज के अनेक महन्त, सन्त, विद्वान एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित महिला बच्चों एवं बुजुर्गों ने हजारों की तादाद में उपस्थित होकर जन्मोत्सव की आरती में भाग लिया। बिश्रोई सेवक संस्थान श्रीबालाजी के नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा जम्भेश्वर जन्मलीला का हिन्दी नाटक सजीव झांकियों के साथ मंचन किया गया। जम्भेश्वर जन्मस्थली सेवा समिति पीपासर के तत्वावधान में एवं आचार्य रामानन्दजी के सान्निध्य में जम्भेश्वर भगवान का 560 वां जन्मदिन गुरुवार 2 सितम्बर को धूमधाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष अनोपचन्द बिश्रोई एवं पीपासर साथरी के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूप ने बताया कि प्रतिवर्ष की भान्ति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जन्मोत्सव को सफल बनाया। जन्माष्टमी के दिन दोपहर में समिति का खुला अधिवेशन रखा गया। जिसमें समाज विकास,पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण एवं नशा निवारण विषयों पर भी खुलकर चर्चा हुई। शाम के समय जम्भेश्वर शब्दवाणी 120 का सस्वर पाठ सामूहिक रूप से किया गया। प्रसाद वितरण के बाद शाम 8बजे स्वामी स्वरूपानन्दजी महाराज ने ईश वन्दना के साथ सत्संग का शुभारम्भ किया। जाम्भोजी की आरती, जुमले की साखी एवं 29 नियमों की व्याख्या करने वाले भजन प्रस्तुत किए। आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज ने अपने प्रवचन में जम्भेश्वर अवतार का कारण बताया और कहा कि भगवान जम्भेश्वर द्वारा सवा 85 वर्षों तक मानव मात्र के कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई। उन्होनें मनुष्य मात्र को जीने का तरीका और मरणोपरान्त मोक्ष प्राप्ति का रास्ता बताने के लिए 29 नियमों की एक आचारसंहिता बनाई। जिसको धारण कर शिष्य बनने वाले बिश्रोई कहलाए। जाम्भोजी ने विक्रम सम्वत 1542 कार्तिक बदी अष्टमी से कार्तिक बदी अमावस्या तक एक सप्ताह का अभियान चलाकर सर्वप्रथम अपने ही चाचा पूल्होजी पंवार को चरणामृत (पाहल) देकर प्रथम शिष्य बनाया और बिश्रोई धर्म की स्थापना की। इस धर्म की स्थापना को 525 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। आचार्यश्री ने कहा कि आगामी 28,29 व 30 अक्तूबर को मुक्तिधाम मुकाम में धर्म स्थापना के 525 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें समाज विकास पर विस्तार से चिन्तन किया जाएगा। आचार्यश्री ने उपस्थित जनसमूह को आह्वान किया कि वे भगवान जम्भेश्वर द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर अपना जीवन युक्तिपूर्वक जीएं। जीवमात्र का कल्याण करने वाली जाम्भोजी की वाणी का स्मरण, अध्ययन एवं पठन पाठन जारी रखें। उन्होनें नशों से दूर रहकर धार्मिक, सात्विक और आध्यात्मिक जीवन जीने का आह्वान किया। समराथल के महन्त स्वामी रामाकिशनजी महाराज तथा चन्द्रप्रकाशजी आश्रम समराथल के महन्त छगनप्रकाशजी महाराज, पीपासर साथरी के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूपजी महाराज, स्वामी स्वरूपानन्दजी महाराज, स्वामी जुगतिप्रकाशजी महाराज ने प्रवचन दिए। सभी सन्तों ने कृष्ण जन्माष्टमी, जम्भेश्वर जन्माष्टमी का महत्व उजागर करते हुए अपने धर्म के प्रति श्रद्धा रखने, धर्म पर चलने और जन्मोत्सव में प्रतिवर्ष उपस्थित होकर अपने गुरु की सेवा करते रहने की प्रेरणा दी। रोटू के संगीत प्रेमी रिड़मलराम डूडी, वरिष्ठ धर्मप्रेमी रामनारायणजी डेलू काकड़ा, नोखा के भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्रोई, समिति के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति नागौर के सदस्य अनोपचन्द बिश्रोई, अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्रोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्रोई, नागौर के तहसील अध्यक्ष पाबूराम ज्याणी, महामंत्री भंवरलाल गीला, जिला महासचिव महावीर सीगड़, जिला संगठन मंत्री मोहनराम तेतरवाल चावण्डिया, अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा के कार्यालय सचिव हनुमानराम दिलोईया, शिवकरण डेलू काकड़ा, भगवानाराम डेलू रासीसर, रामजस धारणियां सांवतसर, हेतराम धारणियां सांवतसर, भानूसिंह बिश्रोई, फूसाराम अध्यापक चावण्डिया, बंशीलाल तेतरवाल, रामनिवास गीला अलाय, मोतीराम सियाग बनियां, धर्माराम जाणी रासीसर, मल्लूराम गोदारा रासीसर सहित अनेक लोगों ने व्यवस्थाओं में भाग लेकर आगन्तुकों की सेवा की। बिश्रोई सेवक संस्थान श्रीबालाजी के नन्हे मुन्ने 60 बालक बालिकाओं ने पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होकर साहित्यकार रामरतन बिश्रोई द्वारा लिखित ''जम्भेश्वर जन्मलीलाÓÓ हिन्दी नाटक का आकर्षक ढ़ंग से मंचन किया। जिसको देखकर उपस्थित जनसमूह ने दांतो तले अंगुलियां दबाई। अनेक लोगों ने नगद पुरस्कार देकर बच्चों की हौसला अफजाई की। नाटक का संचालन साहित्यकार रामरतन बिश्रोई, महावीर बिश्रोई, हरदीनराम,श्रीराम गीला आदि की टीम ने किया। नाटक में जम्भेश्वर अवतार से पहले पीपासर में अकाल की स्थिति, ग्रामपति ठाकुर लोहटजी द्वारा पशुधन की रक्षा, पालन पोषण के लिए गोवळवास के रूप में छापर द्रोणपुर जाने, अचानक आंधी तुफान में पशुधन खो जाने, लोहटजी द्वारा पशुधन की खोज करने जाना, किसान द्वारा लोहटजी को नि:सन्तान का ताना देने, लोहटजी द्वारा वैराग्य के भाव से तपस्या करना, लोहटजी को विष्णु भगवान के योगीवेश में दर्शन होने, माता हंसादेवी को योगीबालक द्वारा वरदान देने, वरदान के अनुसार नौ माह बाद पीपासर में ग्रामपति ठाकुर लोहटजी एवं हंसादेवी के घर भगवान विष्णु का साक्षात चतुर्भुज रूप में प्रकट होकर बालक जम्भेश्वर के रूप में अवतार लेने तक की कथा का सजीव चित्रण किया गया। इस नाटक के मंचन ने 10 हजार से अधिक लोगों को रोमांचित कर दिया। बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर डेढ़ घण्टे तक जोरदार वाहवाही लूटी। बच्चों ने सरगम पर आधारित भक्तिसंगीत व बधाई गीत भी नाटक के बीच में प्रस्तुत किए।नाटक के अन्त में ममता, पूजा, रविना, वर्षा, कोमल ने बधाई गीत की धुन पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं केा मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद महिला कलाकार श्रीमती शान्तिदेवी सीगड़ निवासी सांवतसर ने बालक जम्भेश्वर के अवतार से सम्बन्धित सुन्दर भक्तिसंगीत '' माता हंसा पिता लोहट रो जम्भदेव है टाबरियो ÓÓ सरगम के साथ हारमोनियम व ऑरगन पर प्रस्तुत कर श्रोताओं से वाहवाही लूटी। चन्द्रोदय के पश्चात जम्भेश्वर जन्मोत्सव के समय स्वामी स्वरूपानन्दजी महाराज ने जन्मोत्सव की आरती प्रस्तुत की। आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज, महन्त भक्तिस्वरूपजी महाराज, छगनप्रकाशजी महाराज, रामाकिशनजी महाराज सहित सभी उपस्थित सन्तों ने ताल, मृदंग, ढ़ोल, नगाड़ा, शंख, झालर व थाली बजाकर जन्म की खुशियां व्यक्त की तथा सामूहिक महाआरती की। जिसमें उपस्थित हजारों लोगों ने तालियां बजाकर व नाचगान करके जन्म की खुशियां मनाई। खुशी का प्रसाद वितरित किया गया। खुशी के प्रसाद में गुड़ व मिठाईयां वितरित की गई। आगन्तुक सन्तों को सम्मानित करने के साथ ही जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

गुरु जम्भेश्वर के दिखाए मार्ग पर चलें- चौ. भजनलाल


हिसार, बिश्नोई समाज में मृत्यु उपरांत होने वाले खर्च को कम किया जाये यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद चौधरी भजनलाल ने बिश्नोई मंदिर में आयोजित गुरु जंभेश्वर महाराज के जन्मोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे यह बात बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में भी रखेंगे। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित समुदाय के नागरिकों को अवतार दिवस एवं जन्माष्टमी की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लूणी विधायक मलखान सिंह खोखर बिश्रोई ने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा बनाए गए 29 नियमों का पालन करते हुए बिश्रोई समाज के 363 लोगों ने जोधपुर जिले के खेजड़ली ग्राम में अमृतादेवी बिश्रोई के नेतृत्व में 280 वर्ष पूर्व पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राण दे दिए थे। उन्होंने कहा कि आगामी 17 सितंबर को उन शहीदों की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खेजड़ली शहीदी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से मेले में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम ने समाज में महिलाओं की शिक्षा की ओर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग भी तकनीकी शिक्षा को अपनाएं जिससे उन्हें रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हों। समारोह में समुदाय से जुड़े युवाओं व नागरिकों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद, पूूर्व विधायक जसमा देवी, पूर्व सांसद रामजीलाल, सुल्तान सिंह, हेतराम, मंगतराम, सत्यवान, ताराचंद हीरालाल बिश्नोई, रामसिंह पंवार, नत्थूराम रमेश गोदारा आदि उपस्थित थे।

गुरु जम्भेश्वर के नियमों के पालन पर जोर


मुरादाबाद 2 सितम्बर। विश्नोई समाज सेवा समिति की ओर से बिश्रोई समाज के प्रवर्तक गुरु जम्भेश्वर भगवान का 560वां जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाये गये। गुरुवार को जम्भेश्वर धर्मशाला एवं विश्नोई मंदिर लाइनपार में आयोजित समारोह में गुरुकुल कांगड़ी के पूर्व उपकुलपति आचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि गुरु जम्भेश्वर महाराज ने 29 नियम बताए जिनका पालन करने से ही समाज का कल्याण हो सकता है। उन्होंने संगठित होकर रहने और पर्यावरण सुधार पर भी जोर दिया। उन्होंने पुस्तक विमोचन भी किया। इस मौके पर विश्नोई समाज के सेवानिवृत्त बंधुओं और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य रूप से पहलवान सिंह विश्नोई, सुखवीर सिंह विश्नोई, शिव कुमार सिंह विश्नोई, ओमप्रकाश विश्नोई आदि मौजूद थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पंवार तथा संचालन समिति के सचिव अनिल विश्नोई ने किया।

धूमधाम से मनाया श्री गुरु जम्भेश्वर का जन्मोत्सव

धामपुर (बिजनौर): विश्नोई सभा के तत्वावधान में श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। बाद में उनके अनुयायियों ने श्री जम्भेश्वर धर्मशाला में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति देकर परिवार व समाज कल्याण की कामना की।श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज के जन्मोत्सव पर गुरुवार की सुबह 9.30 बजे श्री जम्भेश्वर धर्मशाला में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें विश्नोई समाज व जम्भेश्वर महाराज के अनुयायियों ने आहुति देकर परिवार व समाज कल्याण की कामना की। सभा के अध्यक्ष रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष ऋतुप्रकाश विश्नोई, अशोक कुमार, संजय विश्नोई आदि ने समाज के लोगों से विश्नोई सम्प्रदाय का प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।

गुरु जम्भेश्वर एक महान पर्यावरण वैज्ञानिक और साक्षात भगवान विष्णु के अवतार थे-कुलपति रंगा

हिसार 2 सितम्बर। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बिश्रोई समाज के प्रवर्तक एवं पर्यावरणविद गुरु जम्भेश्वरजी भगवान का 560वां जन्म दिवस को धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विवि में हवन किया गया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए विवि के कुलपति डॉ. मुन्नीलाल रंगा ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर एक महान पर्यावरण वैज्ञानिक और साक्षात भगवान विष्णु के अवतार थे। उन्होंने 29 धर्म नियमों की स्थापना करके सम्पूर्ण विश्व को अंहिसा, विश्व शांति, सामाजिक सद्भावना और सह-अस्तित्व के पथ पर चलने की प्रेरणा दी है। उन्होंने श्रेष्ठ मानव निर्माण के सिद्धान्तों और उपदेशों पर चलने की शिक्षा दी है जिससे समस्त विश्व को संस्कारवान और दीर्घजीवी बनाया जा सकता है। कुलसचिव प्रो. आर.एस. जागलान ने बताया है कि गुरु जंभेश्वर भगवान ने अपने कार्यो, सिद्धान्तों, उपदेशों तथा संदेशों द्वारा मिथ्याचारों, पाखंडों, कुसंस्कारों, अंधविश्वासों एवं रूढ़ीवादी विचारों पर प्रहार करके स्वस्थ एवं समृद्ध, सांस्कृतिक, धार्मिक और मानवीय परम्पराओं और जीवन मूल्यों को स्थापित करके लोक मंगल, लोक कल्याण तथा आत्म-उत्थान का मार्ग बतलाया है। गुरू जंभेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान के सहायक प्रोफेसर एवं प्रभारी डा. किशनाराम बिश्नोई ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार गुरू जम्भेश्वर जी एक महान धर्म-संस्थापक, क्रान्तिदर्शी समाज सुधारक, प्रकृति के प्रहरी और मानवता के पुजारी थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

रक्तदान शिबिर 5 को मुम्बई में

नागौर 2 सितम्बर। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की ओर से बाम्बे हास्पीटल के सहयोग से शहीद गणपतराम बिश्नोई भींयासर,फलौदी (शहीद दिवस- 17 जुलाई 2010) की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।यह शिविर रविवार 5 सितम्बर 2010 को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मारवाड़ी पंचायत वाड़ी, दूसरी पंजरापोल लेन, सी.पी. टेंक के पास, मुम्बई- 400004 में रखा गया है। यह आयोजन संगठन की मुम्बई शाखा के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सदस्य रामप्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बताया कि प्रत्येक समाजसेवी एवं देशप्रेमी से विशेष अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर स्वैच्छिक रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनावें। अगर किसी मरीज एंव ऐसे व्यक्ति को आपके द्वारा दिए गए रक्त से जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है। अपना हरसम्भव योगदान देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अवगत करवायें। यह संगठन का समाज सेवा एवं देशप्रेम की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है। प्रत्येक रक्तदाता महानुभाव से विशेष गुजारिश है वही व्यक्ति रक्तदान करे जो पूर्ण स्वस्थ व नशामुक्त हो । कोई चक्कर आना, किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित या किसी भी प्रकार की कमजोरी वाले या 6 माह के भीतर की अवधि में रक्तदान करने वाले सज्जन रक्तदान ना करें। मुंबई व उपनगर से आने वाले सज्जनों के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन सैण्ट्रल लाईन से मस्जिद बन्दर, सीएसटी ,वेस्टर्न लाईन से मुम्बई सैण्ट्रल, ग्राण्ट रोड़, चरनी रोड़ से आ सकते हैं।

बुधवार, सितंबर 01, 2010

पीपासर में होगा जम्भेश्वर जन्मोत्सव का भव्य आयोजन


नागौर 1 सितम्बर। बिश्नोई धर्म के संस्थापक भगवान जम्भेश्वर की जयन्ती उनके जन्मस्थली धाम पीपासर साथरी पर भव्य समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी करली गई है। पीपासर साथरी एवं साधु आश्रम के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूपजी महाराज ने बताया कि जम्भेश्वर जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि में जम्भेश्वर अवतार नामक नाटक का मंचन होगा। साखी, आरती भजन कीर्तन एवं धार्मिक प्रवचन होंगे। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज रात में 9 बजे से प्रवचन करेंगे। समराथल के महन्त रामाकिशनजी, महन्त छगनप्रकाशजी, लालासर के महन्त राजेन्द्रानंदजी सहित बिश्नोई समाज के सन्तगण बड़ी संख्या में भाग लेंगे। पीपासर के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूपजी ने बताया कि 2 सितम्बर को दोपहर बाद जन्मस्थली सेवा समिति के तत्वावधान में समाज का खुला अधिवेशन होगा। शाम को दो घण्टो तक यज्ञ होगा जिस पर जम्भेश्वर सबदवाणी का सस्वर सामूहिक पाठ होगा। प्रसाद वितरण के बाद रात 8 बजे से सत्संग शुरु होगी। नौ बजे से बिश्नेाई सेवक संस्थान श्रीबालाजी के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा भगवान जम्भेश्वर के अवतार की सजीव झांकिया प्रस्तुत करते हुए भक्ति संगीत व साहित्यकार रामरतन बिश्नोई द्वारा रचित हिन्दी नाटक का मंचन किया जाएगा। महन्त ने बताया कि चन्द्रोदय पर जन्म के समय ढ़ोल, नगाड़ा, शंख, मृदंग, थाल बजाकर जयकारों के गगनभेदी घोष के साथ जाम्भोजी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। समारोह की तैयारी में जन्मस्थली सेवा समिति पीपासर के अध्यक्ष अनोपचन्द बिश्नोई के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

गुरुवार, अगस्त 26, 2010

गांधी जयंती पर होगा नशा मुक्ति सम्मेलन

नागौर 26 अगस्त। नागौर जिलासर्व समाज नशा मुक्ति एवं शराब बन्दी समिति नागौर के अध्यक्ष एडवोकेट हेमसिंह चैधरी एवं महामंत्री रामरतन बिश्नोई ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 29 अगस्त रविवार को स्थानीय मिर्धा धर्मशाला में समिति की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें गांधी जयन्ती पर नशा मुक्ति सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जायेगी। उन्होनें बताया कि बैठक सुबह 11 बजे शुरु होगी। जिसमें सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। इसमें सभी समुदायों के व्यक्ति भाग लेकर सुझाव देंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में सरकार द्वारा शराब बन्दी करने का प्रावधान है मगर करोड़ों रूपयों की आमदनी के लालच में राजस्थान की सरकार शराबबन्दी नहीं कर रही है। शराब के कारखाने, कारोबार व ठेकों में हर वर्ष बढ़ौतरी हो रही है। नशों से मानव समाज तबाह होता है। अज्ञानता वश और कुसंगत की वजह से समाज के अनेक लोग विशेषकर युवा वर्ग नशों के जाल में फंसता जा रहा है। नशों के विरूद्ध मोर्चा खोलकर जन जन को जागृत करने का प्रयास उक्त समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत ही गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर 2010 को जिला मुख्यालय पर एक नशा मुक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

बुधवार, अगस्त 25, 2010

गंगासिंह अध्यक्ष व शीशपाल उपाध्यक्ष निर्वाचित

नागौर 25 अगस्त। शहर के राजकीय बीआर मिर्धा काॅलेज में बुधवार को हुए छात्रसंघ चुनावों में मिर्धा काॅलेज से निर्दलीय प्रत्याशी गंगासिंह ईनाणियां अध्यक्ष व राजकीय गल्र्स काॅलेज से निर्दलीय किरण बिडियासर अध्यक्ष निर्वाचित हुई। बुधवार को हुए चुनावों में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रही। मिर्धा काॅलेज में जहां दो हजार तीन मतों में से 1538 मत पड़े और 76.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गंगासिंह ईनाणियां को 647 मत मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नरपतराम को 478 मत मिले। ईनाणियां 169 मतों से विजयी घोषित हुए। इसी प्रकार अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार जगदीश बागडिया को 338 व रामदेव को 58 मत मिले और 17 मत खारिज हुए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए शिशपाल विश्नोई को 731 व देवेन्द्र इनाणियां को 729 मत मिले। 78 मत खारिज हुए और विश्नोई दो मतों से विजयी हुए। वहीं महासचिव पद के लिए दिनेश कुमार को 898 मत व रितेश भाटी को 541 मत मिले। 99 मत खारिज हुए और दिनेश सर्वाधिक 357 मतों से विजयी हुए। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद के लिए दिनेश स्वामी को 87० मत व देवीसिंह को 537 मत मिले। 131 मत खारिज हुए और स्वामी 333 मतों विजयी हुए।

किरण अध्यक्ष हेमलता महासचिव

महिला काॅलेज के चुनाव

नागौर 25 अगस्त। छात्रसंघ चुनावों के तहत राजकीय महाविद्यालय नागौर के चुनाव आज सम्पन्न हुए। किरण बिड़ियासर ने शैफाली व्यास को 45 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। किरण को 89 मत मिले तथा शैफाली व्यास को 44 मत मिले। रूपकंवर, श्यामा सहति अध्यक्ष पद के लिए 4 छात्राएं मैदान में थी। महासचिव पद के लिए हेमलता गोयल एवं जयश्री परिहार का मुकाबला था। जिसमें हेमलता गोयल ने 93 मत हासिल किए और जयश्री परिहार को 80 मत मिले। इस प्रकार हेमलता ने जयश्री को 13 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर अनुराधा शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद पर सरिता लूणिया तथा कक्षा प्रतिनिधि पद पर सरिता ईनाणिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी। परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष किरण बिड़ियासर, महासचिव हेमलता गोयल सहित सभी पदाधिकारी छात्राओं को उनके समर्थकों ने मालाएं पहनाकर तथा गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जीत के नारे लगाए गए। छात्राओं ने जुलूस निकालकर विजेता अध्यक्ष किरण बिड़ियासर को निवास तक पंहुचाया। डाॅ. जेठाराम सुखाड़िया ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना की गई। काॅलेज में लापरवाहीः बिजली का दुरुपयोगराजकीय महिला महाविद्यालय में आज छात्रसंघ के चुनाव थे। चुनाव के बाद मतगणना हुई। मतगणना के बाद छात्राएं जब काॅलेज से बाहर चली गई तो काॅलेज के कार्यालय को बंद कर कर्मचारी घर चले गए। दैनिक नागौर की आवाज के प्रतिनिधि ने 4ः30 बजे काॅलेज पंहुचकर देखा तो काॅलेज के कार्यालय का कमरा बाहर से लाॅक लगा हुआ था। जबकि अन्दर छत पंखा तेज गति से चल रहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि अगले दिन जब तक काॅलेज का कार्यालय नहीं खुलेगा। तब तक पंखा चालू रहेगा। यह बिजली के दुरूपयोग के साथ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियांे की घोर लापरवाही है।

सटोरिए और टपोरिए पूर्व अध्यक्षों को जेल भेजा जाये- हनुमान बेनिवाल




नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिरदीचंद सांखला ने सम्भाला कार्यभार


नागौर 25 अगस्त। नगरपालिका नागौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बिरदीचंद सांखला ने आज सुबह 11ः15 बजे विधिवत पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होनें जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दु चैधरी, खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल, उपाध्यक्ष विमलेश तोलावत सहित सभी 40 पार्षदों के साथ नगरपालिका कार्यालय पंहुचकर अध्यक्ष के कमरे में कुर्सी ग्रहण की तथा विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उपस्थित थी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद दामोदरदास आचार्य स्मृति सभा भवन के सामने बने मंच पर पंहुचकर अध्यक्ष ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर उनके साथ भाजपा के नगर अध्यक्ष रामनिवास सांखला, जिलाध्यक्ष मोहनराम चैधरी, पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट गोविन्द सोनी, प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, जिला प्रमुख बिन्दु चैधरी, खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल,कांग्रेस के जेठमल गहलोत बैठ गए। उसके बाद नागरिकों ने श्री सांखला को मालाएं पहनाई। कुछ लोगों ने मंचस्थ अन्य अतिथिगण को भी मालाएं पहनाई। यह क्रम आधा घण्टे चला। उसके बाद विधिवत मंच का कार्यक्रम शुरु हुआ। शंकरसिंह चैहान ने बिरदीचंद सांखलाक ेसाफा पहनाकर स्वागत किया। मंचस्थ सभी अतिथियों को माला, साफा, शाॅल तथा बुकेट भेण्ट कर स्वागत किया गया। सभी पार्षदों ने अध्यक्ष को माला पहनाई।इसके साथ ही नागौर पंचायत समिति के उप प्रधान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट आईदानराम भाटी ने श्री सांखला को माला पहनाई। अन्य कई कांग्रेसी भी इस समारोह में मंच पर नजर आए। बिरदीचंद सांखला ने समारोह को सम्बोधित किया। श्री सांखला ने कहा कि वे भाषण की बजाय काम करने में ही विश्वास रखते हैं। बिजली, पानी, सड़क तथा सफाई के काम को प्राथमिकता देकर काम शुरु करेंगे। सभी के सहयोग से शहर के विकास का प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि वर्तमान जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा विकासशील पुरूष है। वे उनके सहयोग की आशा करते हैं। मतदाताओं सहित सभी के सहयोग का आभार ज्ञापित कर लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का वादा करते हुए श्री सांखला ने अपने विचार रखे। पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा ने श्री सांखला को माला पहनाकर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया तथा माईक हाथ में लेकर उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे ‘‘बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध ले’’ के अनुसार चुनाव के दौरान हुई बातों को भूलकर सभी सहयोग करते हुए शहर का चंहुमुखी विकास करें। खींवसर विधायक हनुमानसिंह बेनिवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि देश की आजादी के बाद प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से नागौर नगरपालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रथम बार हुआ है। जिसमें जनता ने बिरदीचंद सांखला पर विश्वास जताया है। सांखला उनकी आशाओं पर खरे उतरेंगे। श्री बेनिवाल ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अध्यक्ष का निरंतर सहयोग करते रहें तो शहर का विकास सहज होगा। उन्होनें कांग्रेस पार्टी की कड़े शब्दों में निंदा की और आरोप लगाया कि नगरपालिका में काम करने वाले 90 प्रतिशत भ्रष्ट लोग है। बेनिवाल ने कहा कि श्री सांखला चार्ज लेकर भ्रष्टाचारियों को घर का रास्ता दिखाएंगे। जो कर्मचारी यहां लम्बे समय से जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं वे अब इस नगरपालिका में नहीं रह सकेंगे। श्री बेनिवाल ने कहा कि वे ही कर्मचारी नगरपालिका में रहेंगे जिनको श्री सांखला रखना चाहेंगें। जिन कर्मचारियों को यहां नहीं रखना है उनको दूसरा रास्ता दिखाने में राज्य सरकार भी उनका सहयोग करेगी ऐसी उम्मीद है। इतना ही नहीं श्री बेनिवाल ने कहा कि आज से पहले इस नगरपालिका में सटोरिये और टपोरिेय अध्यक्षों ने राज किया है। अब श्री सांखला उनकी कुण्डली खोलेंगे। श्री बेनिवाल ने सांखला से आग्रह किया कि वे एक पत्रकार वार्ता बुलाकर सभी पूर्व अध्यक्षों के कारनामों की जांच करवाने और उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाने की घोषणा करंेगे तो सभी पूर्व अध्यक्ष रातोंरात श्री सांखला के पैर पकड़ लेंगे। बेनिवाल ने कहा कि श्री सांखला किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेंगे और उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार के प्रकरण दर्ज करवाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे। श्री बेनिवाल ने कहा कि 36 कौम ने सांखला को वोट दिए हैं। वे किसी भी सूरत में गरीब की बददुआ नहीं लेंगे।सभी का काम करेंगे। उन्होनें कहा कि श्री सांखला शहर का विकास करने मंे पूरा प्रयास करेंगे। नई काॅलोनियां विकसित करेंगे। उनकी जीत से गरीब और किसान भी खुश है। विकास के लिए श्री बेनिवाल ने खींवसर विधायक के कोटे से शहर के कुछ कामों में राशि देने का भी वादा किया। उन्होनंे कहा कि नागौर शहर भ्रष्ट लोगों तथा भू माफियों के शिकजे में कसा हुआ है। श्री सांखला उनके साथ कड़ाई बरतते हुए भ्रष्टाचारियों के लिए नो एण्ट्री का बोर्ड लगाएंगे। शहर को भू माफियों से मुक्त करेंगे। श्री बेनिवाल ने विकास के लिए सांखला का आह्वान करने के साथ ही कहा कि वर्तमान जिला कलक्टर विकास में रूचि लेेते हैं। मगर वे विकास कराने में कितने खरे उतरेंगे? इसकी जांच भी श्री सांखला करेंगे और हर हालत में शहर का विकास अपने बूथे पर करवाएंगे। उन्होनें कांग्रेस राज की जमकर आलोचना की। पूर्व अध्यक्षों की भी खुले शब्दों में आलोचना की। शहर के विकास में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। समारोह में रामनिवास सांखला ने नागरिकों का आभार ज्ञापित किया और श्री सांखला द्वारा इस पद तक पंहुचने के लिए लम्बे समय से किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। भाजपा के जिलाध्यक्ष मोहनराम चैधरी, प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दु चैधरी, कांग्रेस के एडवोकेट जेठमल गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उपाध्यक्ष विमलेश तोलावत ने जोश भरे शब्दों में श्री सांखला की प्रशंसा की और शहर में विकास की गंगा बहाने का वादा किया। मंच संचालन गोविन्द सोनी एवं अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्वरी ने किया। अल्पाहार के बाद सभा का विसर्जन किया गया।इस अवसर पर वार्ड 7 के पार्षद रूपसिंह पंवार को गले में एक तख्ती लटकाए देखा गया। जिस पर उपाध्यक्ष विमलेश तोलावत के चुनाव को अवैध बताया गया था। गले में माला और तख्ती दोनों लटकाकर खड़े रूपसिंह समारोह में आने वालों के लिए विशेष आकर्षण बने हुए थे।

शुक्रवार, अगस्त 20, 2010

शहर की सता भाजपा को सौंपी


बिरदीचंद सांखला नपा अध्यक्ष निर्वाचित
2515 मतों से जीते
भाजपा के 16, कांग्रेस के 14 तथा 10 निर्दलीय पार्षद बने
जीत के जुलूस निकले, पुष्पवर्षा की, गुलाल उछाली, जिन्दाबाद के नारों से गूंजा शहर, गली गली में जश्न

नागौर 20 अगस्त। नगरपालिका चुनावों की मतगणना होने के साथ ही सभी परिणाम शहरवासियों के सामने आ गए। गत 9 अगस्त को चैयरमेन पद के लिए 5 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई तो दैनिक नागौर की आवाज ने त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति के शीर्षक से खबर छापी थी। 12 दिनों तक लगातार यह त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति प्रत्येक नागरिक के जेहन में बनी रही। आज जब अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हुई तो प्रथम राउण्ड में ही भाजपा लीड लेने लगी जो लगातार पांचवे राउण्ड तक कायम रही। अंतिम परिणाम में भाजपा ने विजयश्री हासिल की और बिरदीचंद सांखला नगरपालिका के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिए गए। उनके प्रतिद्वन्दी निर्दलीय चांद मोहम्मद ने 13659 मत प्राप्त कर दूसरा स्थान लिया और कांग्रेस के कृपाराम सोलंकी 10 हजार 358 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। प्रत्याशियों की सूची घोषित होते ही आम जनता कांग्रेस को तीसरे स्थान पर मान रही थी जो आज परिणाम आने पर भी सच निकला। उधर चांद मोहम्मद केवल मुस्लिम वोटों के बल पर अपनी जीत मान रहे थे। उनको भी भाजपा ने शिकस्त दे दी। भाजपा के बिरदीचंद पूर्व में एक बार चैयरमेन के पद के नजदीक पंहुचने के बाद लाॅटरी निकलने के कारण वंचित रह गए थे। मगर आज उनके भाग्य ने साथ दिया और वे नगरपालिका के अध्यक्ष बन गए। भाजपा कार्यकर्ताओं तथा एडवोकेट बिरदीचंद सांखला के समर्थकों में इस अवसर पर अपार खुशी देखी गई। सबके चेहरे खिल गए। सभी ने खूब जमकर हनुमान बेनिवाल जिंदाबाद के नारे लगाए। खींवसर विधायक श्री बेनिवाल को लोगों ने कंधों पर उठाकर खुशी का इजहार किया। फूलमालाओं से लाद दिया। बिरदीचंद सांखला तथा हनुमान बेनिवाल दोनों का एक साथ जुलूस निकाला गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की बांछे खिल गई। प्रदेश में कांग्रेस की सता और शहर में भाजपा की सता आने से भाजपा के कार्यकर्ताओं में अतिउत्साह नजर आया। परिणाम से संतुष्ट नागरिकों ने शहर के लिए भाजपा की जीत को उचित ठहराया। इसके साथ ही भाजपा के 16 पार्षद भी जीते। वे भी खुशी के जुलूस में शामिल हुए।

जिले में 5 बोर्ड भाजपा के कांग्रेस के 2 व निर्दलीय 1

नागौर 20 अगस्त। नगरपालिका चुनाव के परिणाम आज सुबह 10 बजे घोषित हो चुके हैं। जिले में 5 नगरपालिकाओं नागौर, मेड़तासिटी, लाडनूं, कुचामन तथा नावां में भाजपा के अध्यक्ष चुने गए हैं। मूण्डवा तथा कुचेरा में कांग्रेस जीती और परबतसर में निर्दलीय ने बाजी मारी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. समित शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर में भाजपा के बिरदीचंद सांखला 2515 मतों से जीते। उन्होनें निर्दलीय चांद मोहम्मद को हराया। नागौर नगरपालिका में कांग्रेस के 14, बीजेपी के 16 तथा निर्दलीय 10 पार्षद चुने गए। उन्होनें बताया कि मूण्डवा में कांग्रेस के संजय मूण्डल 1091 मतों से विजयी घोषित हुए। उन्होनें भाजपा के रमाकान्त को हराया। कांग्रेस के 10, बीजेपी के 3 और निर्दलीय 7 मूण्डवा में पार्षद बने। मेड़तासिटी में अनिल थानवी भाजपा ने कांग्रेस के कमल आचार्य को 3523 मतों से हराया। मेड़तासिटी में कांग्रेस के 10, भाजपा के 17 और निर्दलीय 3 पार्षद चुने गए। लाडनूं में भाजपा के बच्छराज नाहटा ने कांग्रेस के बगसु खां सिलावट को 2734 मतों से हराया। लाडनूं बोर्ड में 10 निर्दलीय, 15 भाजपा और 5 कांग्रेस के पार्षद चुने गए। कुचामनसिटी में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती जसोदा ने कांग्रेस की आबिदा को 2495 मतों से पराजित की। कुचामनसिटी के नगरपालिका मण्डल में कांग्रेस के 9, बीजेपी के 19 तथा निर्दलीय 2 पार्षद चुने गए। नावां में भाजपा के उतमचंद बिहाणी ने निर्दलीय मनीष व्यास को 1351 मतों से हराया। वहां कांग्रेस के 5, बीजेपी के 12 तथा निर्दलीय 3 पार्षद चुने गए। परबतसर में निर्दलीय भगवान बंग ने कांग्रेस के मुराद खां को 1350 मतों से पराजित किया। पार्षदों में 7 कांग्रेस, 7 भाजपा के और 1 निर्दलीय चुने गए।

समर्थकों की कतारें

नागौर 20 अगस्त। नगरपालिका चुनाव की मतगणना के चलते कांकरिया स्कूल के सामने बैरीकेट लगाकर आम रास्ता बंद किया गया। अस्पताल के गेट के सामने नया दरवाजा की तरफ जाने वाला रास्ता भी बैरीकेट लगाकर बंद कर दिया गया। इसके कारण प्रत्याशियों के समर्थक सुगनसिंह सर्किल से होकर अस्पताल के बांये गेट से घुसकर अस्पताल के अंदर एकत्रित हो गए। जीत के समाचार का इंतजार करने वाले हजारों समर्थक अस्पताल की दीवारांे पर बैठे, अस्पताल के अंदर प्लेटफाॅर्म पर खड़े देखे गए।
उधर खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल के कमरे के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई जो जीत का जुलूस निकालने का इंतजार कर रही थी।
बिरदीचंद सांखला की जीत की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों की भीड़ ने जुलूस का रूप धारण कर लिया।
खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल को कंधों पर उठाकर भीड़ नगरपालिका की ओर बढ़ी। मगर अध्यक्ष बिरदीचंद सांखला ने अपने घर पर ही थे। बाद मंे जब सांखला पंहुचे तो पुनः भारी भीड़ के साथ जुलूस निकाला गया जो नगरपालिका पंहुचा। रास्ते में लोगों ने श्री सांखला को फूल मालाओं से लाद दिया।
बिरदीचंद सांखला जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद तथा हनुमान बेनिवाल जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

नियमों को ताक में रखा, मोबाईल अन्दर

नागौर 20 अगस्त। मतगणना केन्द्र में मोबाल ले जाना निषेध था। आश्चर्य की बात है कि यह नियम सरकारी कर्मचारियों व अध्ािकारियों ने ही ताक में रख दिया। सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के पास मोबाईल मतगणना केन्द्र के अन्दर थे। आश्चर्य की बात है कि पुलिस के कई सिपाहियों के पास मोबाईल फोन थे। प्रशासन के कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ओर वाहन चालकों के पास मोबाईल देखे गये। इससे भी मजे की बात रही कि इनमें से कुछ पुलिस के सिपाहियों ने तो पार्षदों की चुनाव परिणाम की 40 वार्डों की रिजल्ट शीट प्राप्त कर गैलरे में खड़े होकर मोबाईल पर पढ़कर सटोरियों तक को नोट करवा दी। अधिकारी और कर्मचारी या सिपाही जिनके भी पास में मोबाईल थे , वे जिले की अन्य नपा के चुनाव परिणाम ज्ञात करते देखे गये। इतना ही नहीं राजस्थान के अन्य जिलों के परिणाम प्राप्त करने के लिए भी मतगणना केन्द्र के परिसर में ही खड़े खड़े निरंतर बाते करते देखे गये।

पूर्व अध्यक्ष मच्छी को तोलावत ने दी शिकस्त


नागौर 20 अगस्त। स्थानीय वार्ड 24 से 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जिनमें से नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोककुमार मच्छी उर्फ ढेमसिंह का पुत्र नितिन जैन कांग्रेस के सिम्बल से चुनाव लड़ रहे थे।
उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के विमलेश तोलावत ने अपना मोर्चा खोला।
आज परिणाम आते ही लोग अचम्भित रह गए कि पूर्व में चैयरमेन रह चुके मच्छी को मतदाताओं ने वार्ड से ही दरकिनार कर दिया। तोलावत ने 417 मतों से विजयश्री हासिल कर लोगों को अचम्भे में डाल दिया।
परिणाम आते ही चर्चा में सुना गया कि अशोक मच्छी ने अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने वार्ड की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम आज उन्हें भुगतना पड़ा।

शांतिपूर्ण मतगणना

नागौर 20 अगस्त। नगरपालिका चुनावों की मतगणना आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। कांकरिया स्कूल के मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया। कोतवाली से कांकरिया स्कूल तक बराबर पुलिस का फ्लैग मार्च जारी था। स्कूल के आगे से निकलने वाले आम रास्ते पर बेरीकेट लगाकर यातायात रोक दिया गया था।
विजयी पार्षदों के परिणाम आने के बाद भी रास्ता बंद रहा। अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित होने के बाद रास्ता खोला गया। पुलिस चाक चैबन्द रहने के कारण पूर्ण शांति का माहौल रहा। जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा,पुलिस अधीक्षक बालमुकुन्द वर्मा तथा पर्यवेक्षक भी मतणगना केन्द्र पर उपस्थित थे।

मीडिया सेन्टर नहीं बना

नागौर 20 अगस्त। मतगणना के दौरान इलेक्ट्रोनिक मीडिया, आकाशवाणी और दूरदर्शन के प्रतिनिधि तुरंत परिणाम प्रसारित करना चाहते थे।
मगर किसी भी मीडिया कर्मी के पास मोबाईल फोन नहीं था और मतगणना केन्द्र पर मीडिया के उपयोग के लए अलग से फोन या फैक्स की सुविधा नहीं थी। परिणामस्वरूप मीडियाकर्मियों को बाहर मार्केट में जाकर समाचार भेजने पड़े। मतगणना केन्द्र में पुनः आना जाना पड़ा।
समाचार बाहर भेजने की सुविधा उपलब्ध नहीं होने और अनाधिकृत लोगों के पास मोबाईल फोन मतगणना केन्द्र के अन्दर होने के के कारण मीडियाकर्मियों में रोष देखा गया।

जाम में फंसी 108

नागौर 20 अगस्त। नगरपालिका चुनाव की मतगणना के चलते अस्पताल का मुख्य रास्ता बंद कर दिया गया था। परिणामस्वरूप मानासर की तरफ से गम्भीर घायल व्यक्ति को लेकर आ रही एम्बुलेंस 108 रेल्वे स्टेशन से अस्पताल के बीच न्यू काॅलोनी की छोटी गली के जाम में फंस गई। जो आधा घण्टे से अधिक समय तक खड़ी रही। सारा पुलिस बल मतगणना केन्द्र के आसपास होने के कारण उक्त गली का जाम खुलवाने के लिए पुलिस नहीं पंहुच पाई। परिणामस्वरूप 108 सायरन बजाती रही। मगर थ्री व्हीलर तथा टू व्हीलर वालों ने 108 को रास्ता नहीं दिया।

मंगलवार, जुलाई 20, 2010

शहीद गणपतराम बिश्नोई को अंतिम विदाई


शहीद के पैतृक गांव भींयासर में हुआ अंतिम संस्कार, पूरा गांव उमड़ा शहीद के दर्शन करने
फलौदी 20 जुलाई। जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद गणपतराम पूनिया को मंगलवार दोपहर पैतृक गांव भींयासर में हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। गांव के बाहर देणोक चैराहे पर सरकारी स्कूल के सामने शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। सेना की एक टुकड़ी ने शहीद को सशस्त्र सलामी दी। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए ग्रामीणों के साथ साथ जोधपुर, फलौदी से आए प्रशासनिक अधिकारियों, राजनैतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भींयासर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि गांव भींयासर का जवान गणपतराम पूनिया(विश्नोईं)17 जुलाई को जम्मू कश्मीर में जिला राजौरी के सोकरनाका क्षेत्र में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था। सोमवार शाम उनका शव हवाई जहाज से जोधपुर लाया गया था और मंगलवार सुबह सेना के जवान शव लेकर भींयासर पहुंचे।
गणपतराम के शहीद होने की सूचना कल ही पूरे गांव में फैल गई थी और सुबह से ही उनके मकान पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया था। शहीद के अंतिम दर्शनों के बाद तिरंगे में लिपटे शव को सेना के जवान अंतिम संस्कार स्थल पर लेकर पहुंचे। रास्ते भर लोग शहीद की याद में नारे लगाते रहे। करीब सवा एक बजे शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। 14 गार्ड बटालियन के 8 सैनिकों की टुकड़ी ने तीन राउण्ड में 24 राउण्ड गन फायर कर सलामी दी।

प्राचीन समय के गुरूकुल बनाने के लिए विद्यालयों को हरा-भरा बनायें


वृक्षों से परोपकार की भावना विकसित होती है
नागौर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने कहा कि वृक्षों को लगाना उतना ही मुश्किल एवं चुनौतिपूर्ण कार्य है, जितना छोटे बच्चे का पालन पोषण बड़ा करना है। उन्होंने कहा कि हरित राजस्थान अभियान के तहत जिले के सभी 3500 विद्यालयों में सघन पौधारोपण का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। जिला कलक्टर आज जिला मुख्यालय के हनुमानबाग स्थित मारूतीनन्दन शारदा बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात विद्यालयी छात्रों, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि भोजन के बिना हम दो या तीन दिन जिन्दा रह सकते हैं, लेकिन आॅक्सीजन के बिना दो मिनट भी जिन्दा नहीं रह सकते हैं। व्यक्ति में पेडो से परोपकार की भावना जागृत होती है।
पेड़-पौधे प्रकृति की अमूल्य धरोहर है, वह अपने से कुछ नहीं लेता बल्कि इंसान, पशु-पक्षियों एवं जानवरों को छायां, फल, फूल, प्राणवायु आॅक्सीजन सहित गुणकारी औषधियां देता है। उन्होंने पेड़ों की तरह इंसानों में भी परोपकार की भावना विकसित करने की आवश्यता प्रतिपादित की।
डाॅ0 समित शर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पेड़-पौधों से विद्यालयों का स्वरूप निखरता है।
उन्होंने छात्रों एवं अध्यापकों को सामूहिक रूपसे प्राचीन समय के गुरूकुल बनाने के लिए विद्यालयों को हरा-भरा बनाने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अभिभावकों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं उनकी छोटे बच्चों की तरह पालन-पोषण करने का भी आह्वान किया।
इस मौके पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने ’’देश हमें देता है सब कुछ-हम भी तो कुछ देना सीखें’’ बहुत ही शानदार देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बच्चों, अभिभावकों एवं उपस्थिति लोगों को ’’पेड़-पौधों को सजग प्रहरी के रूपमें रक्षा करने’’ की सामूहिक रूपसे शपथ दिलाई।
जिला कलक्टर ने आरम्भ में नीम के पौधे का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया तथा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपित कर वन महोत्सव की शुरूआत की। विद्यालय की ओर से पेड़ों में पानी की मटकी के सहारे आई.वी. सेट लगाकर की गई सिंचाई व्यवस्था की जिला कलक्टर ने सराहना की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल जैन, मारूती नन्दन शारदा बाल निकेतन के संस्था प्रधान उम्मेदाराम शर्मा, सस्थान के प्राचार्य गेनाराम, कन्हैयालाल जांगिड़, ललित मोदी, भोजाराम ईनाणियां, रामनिवास जाट, अर्जुन राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री बी.पी. चन्देल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में 120 पेड़ लगाये।
समारोह के अंत में संस्थान के सचिव श्री बुधाराम ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
जिला कलक्टर ने एल.बी.एस. काॅनवेंट सीनियर सेकण्डरी विद्यालय प्रांगण में अशोक का पौधा लगाया
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के एल.बी.एस. काॅनवेट सीनियर सेकण्डरी विद्यालय प्रांगण में समारोहपूर्वक अशोक का पौधा लगाया। उन्होंने विद्यालय परिसर को सुन्दर एवं हरा-भरा बनाने के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक-एक पौधा लगाने एवं उसकी समुचित देखभाल का जिम्मा सौंपने का आग्रह किया। इस मौके पर संस्था प्रधान श्री विनेश शर्मा, जगदीश, भंवरलाल टाॅक, सीयाराम, पप्पूराम, दिनेश सिंह, कविता माथुर व कंचन ने भी एक-एक पौधा लगाया।
इस अवसर पर सामूहिक रूपसे छात्रों को पेड़-पौधों की सुरक्षा करने की शपथ भी दिलाई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री बी. पी. चन्देल सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

वर्षा के मौसम में पाइपलाइनों के लीकेज ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलायें-जिला कलक्टर

नागौर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने वर्षा के मौसम में होने वाली सम्भावित बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को पूरे जिले में पाइपलाइनों के लीकेज ठीक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाइनों में लीकेज होने से पाइपलाइनों में गन्दा पानी जाने से उल्टी-दस्त सहित अन्य जलजनित बीमारियों की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलायें तथा अभियान के दौरान अवैध जल कनेक्शनों को भी प्राथमिकता से हटाये जायें।
जिला कलक्टर आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोंजित विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल स्त्रोतों में क्लोरीनेशन, टंकियों की साफ-सफाई आदि कार्यो को भी प्राथमिकता से किया जाये तथा पानी के नमूनों की भी सघन रूपसे जांच की जाये। जिससे मकराना जैसी घटना अन्य किसी भी स्थान पर घटित नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि जिले भर में यह अभियान पूरी मुस्तैदी के साथ चलाया जाये तथा प्रतिदिन की प्रगति की सूचना जिला प्रशासन को भिजवाना भी सुनिश्चित करें।
ढीले तारों की शिकायतों पर समुचित कार्यवाही नहीं होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की
जिला कलक्टर ने विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता को कहा कि ढीले तारों से जिले में दुर्घटनाएं घटित हो रही है तथा जन सुनवाई के दौरान भी जिला प्रशासन को ढीले तारों की समस्याओं के सम्बन्ध में लोग परिवाद लेकर आ रहे है। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी निगम के अधिकारी समुचित रूपसे ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते करंट से दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उन्होंने बैठक में उपस्थित निगम के अधिशाषी अभियंता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये कि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होती है, तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहाकि ढीले तारों को ठीक करने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलायें। बिजली चैरी पर प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर जिला कलक्टर ने निगम के अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहाकि निगम बिजली चोरी के केस पकड़ते हैं और केस पर पेनेल्टी लगाकर कम्पाउण्ड कर देते हैं।
बिजली चैरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाये जा रहे, एक बार वि़़़द्युत चोरी के आरोपी पर दुबारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। यह अत्यन्त गम्भीर स्थिति है। बिजली की चोरी करने वालों को सजा मिलनी चाहिये। इसके लिए निगम अपने स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। दुबारा विद्युत चोरी करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही होगी तभी जिले में विद्युत चोरी सही मायने में बंद हो सकती है।
सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जायें
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि नीम हकीमों के खिलाफ जिले भर में टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। आदेशों की पालना नहीं करने को उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही निरन्तर चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग तथा उपखण्ड अधिकारियों की अभियान में सेवाओं लेनी जहां कहीं भी जरूरत पड़ती हैं, वहां प्राप्त की जाये। कार्यवाही करने के बाद भी नीम हकीमों पर पूरी निगरानी भी रखी जाये। उन्होंने जिले में जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समय रहते सभी प्रबन्ध पुख्ता करने के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
स्टेट बीपीएल परिवारों को समुचित रूपसे लाभान्वित किया जाये
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की तरह स्टेट बी.पी.एल. परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से गैहूं तथा चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा कि जन सुनवाई में स्टेट बी.पी.एल. परिवार द्वारा गैहूं नहीं मिलने तथा चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने की शिकायते होना निश्चित रूपसे गम्भीर बात है।
हरित राजस्थान अभियान के प्रति अधिकारियों में रूची दिखाई दी जानी चाहिये
उन्होंने कहा कि जिले में हरित राजस्थान अभियान के प्रति अधिकारी अपेक्षा के अनुरूप रूची नहीं ले रहे हैं। उन्होंने महा नरेगा के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अर्जित प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 6 लाख पौधे लगाये जायेंगे। इसके लिए विकास अधिकारी अपने स्तर पर वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर निर्धारित स्थलों पर पहुंचायें तथा रिकार्ड का संधारण करवायें। लगाये जाने वाले पौधों की अपने-अपने क्षेत्रों में सघन मोनेटरिंग भी करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पानी के अभाव में कहीं भी पौधे नहीं मुरझायें। पौधों केा पानी पिलाने में लापरवाही नहीं बरती जाये तथा किये गये वृक्षारोपण की प्रगति सूचना नियमित रूपसे जिला प्रशासन को भिजवायें।
नो पार्किंग जोन क्षेत्र में खड़ी होने वाली बसों के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करें
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस तथा नगरपालिका के
अधिकारियों को जिला मुख्यालय स्थित वल्लभ चैराहे सहित शहर के प्रमुख नो पार्किंग स्थलों पर खड़ी होने वाली बस मालिकों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि चिन्हित स्थलों का टीम के साथ जाकर देखें तथा यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये। उन्होंने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को नो पार्किंग जोन क्षेत्र में बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिये। इस व्यवस्था में रोड़वेज
अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्रसिंह कविया, उपखण्ड अधिकारी श्री विजयसिंह नाहटा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद उमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 अखिलेश नारायण माथुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री भंवरलाल सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

साडोकण, भदाणा तथा झाड़ीसरा में काॅमन सर्विस सेन्टर्स का उद्घाटन 21 को

नागौर, 20 जुलाई। जिला ई-मित्र सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 21 जुलाई-2010 को नागौर पंचायत समिति क्षेत्र के तीन गांवों में काॅमन सर्विस सेन्टरों का विकास अधिकारी श्री लिच्छुराम चैधरी द्वारा उद्घाटन किया जायेगा।
ग्राम साडोकण में विकास अधिकारी प्रातः सवा 10 बजे, ग्राम भदाणा में सवा 11 बजे तथा ग्राम झाड़ीसरा में दोपहर सवा 12 बजे काॅमन सर्विस सेन्टरों का समारोह पूर्वक शुभारम्भ करेंगे।
इन गांवों में काॅमन सर्विस सेन्टर के खुल जाने से ग्रामीण जनों को पानी, बिजली, टेलीफोन बिलों के भुगतान की स्थानीय सुविधा मिलने लगेगी वहीं मोबाइल के रीचार्ज कूपन, रेल्वे रिजर्वेशन सुविधाएं भी मिलने लगेगी।

मुम्बई हमलें के आतंकियों को पाक नेवी ने दिया था प्रशिक्षण


ओमप्रकाश ढ़ाका
मुम्बई /नईदिल्ली। एक अधिकारी ने यहां कहा कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के खुलासे के अनुसार, एक पाकिस्तानी नौसेना प्रशिक्षक ने मुंबई में नवंबर 2008 में हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के 10 आंतकियों को प्रशिक्षित किया था।
अधिकारी ने कहा कि हेडली से पूछताछ में प्राप्त हुई जानकारी, मुंबई हमले के एकमात्र जीवित आतंकी अजमल आमिर कसाब द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी से मेल खाती है। अधिकारी ने बताया, ष्ष्कसाब ने कुबूल किया था कि मुंबई हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी नौसेना ने प्रशिक्षित किया था और एक गोताखोर ने उन सभी को तैराकी और पानी के अंदर डुबकी लगाने का प्रशिक्षण दिया था।ष्ष्
अधिकारी ने कहा, ष्ष्हेडली ने भारतीय जांचकर्ताओं से इस बात की पुष्टि की थी।ष्ष् गृह सचिव जी.के.पिल्लै ने पिछले सप्ताह एक राष्ट्रीय दैनिक को बताया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने मुंबई हमले को शुरू से अंत तक संयोजित और नियंत्रित किया था। हेडली ने भारतीय जांचकर्ताओं से यह भी खुलासा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई नाव खरीदने के लिए 25 लाख रूपये दिए थे। सभी 10 आतंकी उसी नाव पर सवार होकर कराची से भारतीय समुद्री सीमा तक पहुंचे थे। उसके बाद वहां से मुंबई आने के लिए उन्होंने भारतीय ट्रालर कुबेर को अगवा किया था

हरित राजस्थान अभियान-2010 के तहत जिले के वन रेन्ज क्षेत्रों में 63 हजार 800 पौधे लगाये

नागौर, 20 जुलाई। हरित राजस्थान अभियान के तहत जिले में सोमवार को तीन रेन्ज क्षेत्रों में 63 हजार 800 पौधे लगाये गये। उप वन संरक्षक श्री ज्ञानचन्द मकवाना ने बताया कि आज वन विभाग द्वारा चारागांह एवं अन्य विभागीय कार्य स्थलों पर लगाये गये पौधों के तहत जायल रेन्ज में 1300, मेड़ता रेन्ज में 45, 000 तथा डीडवाना रेन्ज क्षेत्र में 17 हजार 500 पौधे लगाये गये।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 4 लाख 53 हजार 754 पौधे लगाये जा चुके हैं।
452 विद्यालयों में सोमवार को 33 हजार 400 पौधे लगाये
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल जैन ने बताया कि हरित राजस्थान अभियान के तहत आज सोमवार को जिले की 452 सेकण्डरी एवं सीनियर सेकण्डरी विद्यालय परिसरों में कुल 33 हजार 400 पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि
माध्यमिक प्रथम क्षेत्राधिकार विद्यालयों 14 हजार 800 पौधे लगाये गये वहीं माध्यमिक द्वितीय क्षेत्राधिकारी विद्यालयों में 18 हजार 600 पौधे लगाये गये।
अहमद अली बाबा की दरगाह में जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने चादर चढ़ाई
नागौर, 20 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित अहमद अली बाबा की दरगाह शरीफ में याकूब अली बाबा के उर्स मुबारक मौके पर आज राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलावत खा व जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने अकीदत के फूल व चादर चढ़ाई। उन्होंने मुल्क में बाबा की मजार पर आम अवाम की खशहाली एवं देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर द्वारा मेहमानों की दस्तारबंदी करवाई गई।
इस अवसर पर राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलावत खां ने पर्यावरण हर धर्म और मजहब से जुड़ा हुआ। पर्यावरण केा शुद्ध बनाये रखने के लिए
अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने की बात कही।
जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने हरित राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इंसान की जिन्दगी में परोपकार करना सबसे बड़ा महत्व का काम है और वृक्ष से बढ़कर कोई परोपकारी नहीं होता है।
दरगाह परिसर में किया सामूहिक पौधारोपण- राजस्थान वक्फ् बोर्ड के अध्यक्ष, जिला कलक्टर तथा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां, पार्षद असगर, पार्षद बंशीधर टाक, दरगाह कमेटी के सदर शाकीर खान व अन्य गणमान्य लोगों ने दरगाह परिसर में एक-एक
पौधा लगाया।

सोमवार, जून 14, 2010

पुअर्स केयर टेकर संस्थान ने दिया धरना

नागौर 14 जून। पुअर्स केयर टेकर संस्थान के तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लम्बित 800 फाईलों के निस्तारण की मांग को लेकर पेंशन के पात्र तथा उनके समर्थकों ने आज सोमवार को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न लोगों नें अपने विचार प्रस्तुत किए और राजस्थान सरकार का विरोध जताने के बाद जिला कलक्टर से मिलकर समस्याओं के निस्तारण का ज्ञापन दिया। संस्था के अध्यक्ष हरिराम जाखड़ ने बताया कि धरना प्रदर्शन स्थल पर 1000 से अधिक स्त्रियों व पुरूषों ने भाग लिया। पुअर्स केयर टेकर के इस अधिकार आंदोलन में पंहुचे आम लोगों में सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति के पास नहीं पंहुचने का खौफ था। सभी यह कह रहे हैं कि पांच- पांच बार सामाजिक सुरक्षा योजना में पेंशन फाईलें लगा चुके हैं लेकिन सरकारी बाबू अपने छोटे से स्वार्थ ‘‘काम नहीं करना पड़े’’ के कारण बिना कोई विशेष कमीपूर्ति के फाईल खारिज कर देते हैं। गरीब तरसता रह जाता है।
इस दौरान यह बात सामने आई कि अनपढ़ लोगों को सही ज्ञान के अभाव में 10 साल पहले पेंशन मिल जानी चाहिए थी वो आज तक नहीं मिली। यदि यही स्थिति रही तो इस योजना का गरीबों को फायदा नहीं मिलेगा। जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि शहर के वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, विकलांग तथा बीपीएल के पात्र व्यक्तियों की पेंशन फाईलें लम्बे समय से निस्तारित नहीं हो रही है। पुअर्स केयर टेकर संस्थान ने लगभग 500 फाईलों की औपचारिकताएं नियमानुसार पूरी करके प्रशासन शहरो के संग अभियान के दौरान सौंपी थी। उनमें से जो फाईलें आज 3 माह बीत जाने के बाद भी दबी हुई पड़ी है। उनका तथा उनके साथ की लगभग 300 फाईलें पात्र व्यक्तियांे द्वारा आवेदन की गई थी। उनका भी निस्तारण नहीं हुआ है। हमारी संस्थान की जानकारी के मुताबिक बेवजह ही कई समस्याएं सम्बन्धित बाबूओं द्वारा पैदा की गई है। उनका समाधान करवाया जावे। आज हमारे संस्थान के तत्वावधान में पीड़ित लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करके आपकी सेवा में यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है। जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं- पुअर्स केयर टेकर संस्थान के माध्यम से आवेदन की गई पेंशन की फाईलों का शीघ्र निस्तारण किया जावे। अन्य जो भी फाईलें कागजी औपचारिकता के अभाव में अटकी हुई है उनमें भी हमारे संस्थान का सहयोग लेकर निस्तारण किया जावे। पेंशन की अनेक फाईलें लम्बे समय तक नगरपालिका कार्यालय में पड़ी रहती है जबकि पेंशन के नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन स्वीकृति व जांच के लिए नगरपालिका की कहीं कोई भूमिका नहीं है। अतः भविष्य में पेंशन प्रकरण में नगरपालिका के माध्यम से जांच कार्यवाही बंद करवाई जावे। स्थानीय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में वर्तमान में तैनात पेंशन से सम्बन्धित लिपिक पेंशन फाईलों में रूचि नहीं दिखा रहा है। आज धरना प्रदर्शन करने वाले लोग उसके व्यवहार और कार्यप्रणाली से परेशान है। किसी भी फाईल में साधारण कमी को पूर्ति करवाने के लिए भी उक्त लिपिक सम्बन्धित व्यक्ति को सूचना नहीं करता है, बिना कोई कारण के फाईल को वापिस तहसील में भेज देता है। जिसके कारण वह लम्बे समय तक निस्तारित नहीं होती है। इस समस्या का भी निस्तारण किया जावे। पेंशन प्रकरणों की जांच में पटवारी की अहम भूमिका होती है। वर्तमान नागौर शहर में तैनात पटवारी के पास ताऊसर का अतिरिक्त कार्यभार है तथा शहर का क्षेत्र भी काफी बड़ा है। जिला मुख्यालय होने के कारण प्रशासन के कई महत्वपूर्ण कार्य भी पटवारी के माध्यम से होते हैं अतः हमारी संस्थान की जानकारी के अनुसार पटवारी के पास कार्यभार अधिक होने के कारण पेंशन फाईलों के निस्तारण में लम्बा समय लगता है। अतः या तो पटवारी के साथ किसी सहयोगी को लगाया जावे या पेंशन की जांच के लिए अलग पटवारी नियुक्त कर एक बार लम्बित फाईलों का निस्तारण आवश्यक रूप से करवावें। भविष्य में भी सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन फाईलों के निस्तारण की सरल प्रक्रिया रखी जावे। उक्त जानकारी पुअर्स केयरटेकर संस्थान के अध्यक्ष हरिराम जाखड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। मो 9414118352 (हरिराम जाखड़)

रविवार, जून 13, 2010

गरीब लोगों के आशियाने तोड़ने पर धरने की चेतावनी

नागौर। सैनिक क्षत्रिय माली समाज शहर न्यात नागौर के अध्यक्ष रूपसिंह पंवार ने प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 13 जून 2010 को माली समाज के भाटियों के शमशान में अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों के आशियाने तोड़े गए। सभी लोगों ने मिलकर प्रस्ताव जिला प्रशासन के सामने रखने की रणनीति बनाई। जिसमें प्रमुख रूप से 1991 से पहले रह रहे मकान राज्य सरकार ने नियमन के काबिल माना है। इसलिए सबको नियमन किया जाए एवं अप्रैल 2004 में जिनका सर्वे में मकान का रिकार्ड दर्ज है उनके पट्टे जारी किए जाऐं। तोड़े गए सभी मकान बीपीएल धारको के हैं। इस जगह के अलावा इनके पास कोई जगह उपलब्ध नहीं है और ये सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। इस कारण इनके पास खाने पीने एवं रहने का 4 दिनों से कोई साधन नहीं है। जिस कारण ये खुले में धूप एवं बारिश में अपने परिवार एवं छोटे बच्चे, महिलाओं सहित भूखे मरने को मजबूर हैं। इसलिए इनको तोड़े गए मकानों का उचित्त मुआवजा दिया जाए नहीं तो 50 से 60 परिवारों के पास भूख से मरने एवं आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। तोड़े गए मकान में रहने वाले परिवारों की कम से कम से 20 महिलाएं एवं 5-6 बच्चे भूख एवं गर्मी के कारण गम्भीर रूप से बीमार हैं एवं दो-तीन महिलाओं ने आज जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया एवं 2 लड़कों ने प्रतापसागर की कुई में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया। लेकिन शहरवासियों की तत्परता के कारण उनको सकुशल बचा लिया गया। अगर दो दिनों में जिला प्रशासन द्वारा उचित समाधान नहीं निकाला तो हमें मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा एवं इस दौरान अगर किसी पीड़ित ने भूख एवं मकान टूटने के सदमे से आत्महत्या की तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी एवं किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

शनिवार, जून 05, 2010

पर्यावरण संतुलन के लिए जन भागीदारी आवश्यक विषयक संगोष्ठी आयोजित

नागौर, 5 जून। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए अधिकाधिक पेड़-पौधे लगाये तथा पेड़ पौधों से ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। जिला कलक्टर आज विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित नेहरू उद्यान में ’’पर्यावरण संरक्षण के लिए जन भागीदारी आवश्यक’’ विषयक विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि पेड़-पौधे, तालाब-सरोवरों की हमारे देश में आदि काल से पूजा होती आ रही है। पेड़ नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्राणवायु आॅक्सीजन के रूपमें पेड़ों से प्राप्त होती है, पेड़ व जंगल को बचाने के लिए जन भागीदारी महत्वपूर्ण है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के. एम. दूड़िया ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों सहित आम जन द्वारा किये गये सामूहिक श्रमदान के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि हमें धरती, जल, वायु को प्रदूषण से बचाना होगा तभी पर्यावरण शुद्ध रह पायेगा। उन्होंने अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उपखण्ड अधिकारी श्री विजयसिंह नाहटा ने पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए जन सहभागिता आवश्यक बताते हुए पेड़-पौधों के उचित संरक्षण पर बल दिया। अखिल भारतीय बिश्नोई जीव-रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री रामरतन बिश्नोई ने कहा कि व्यक्ति भोजन व पानी के बिना कुछ समय तक जीवित रह सकता है, लेकिन वायु के बिना एक पल भी जीवित नहीं रह सकता। प्राण वायु आॅक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलती है तथा जहां अधिक पेड़-पौधे होते हैं वहीं इन्द्रदेव मेहरबान रहते हैं। उन्होंने पर्यावरण की शुद्धता के लिए जनभागीदारी को आवश्यक बताया।
जिला कलक्टर ने दिलाया संकल्प
जिला कलक्टर ने संगोष्ठी के आरम्भ में उपस्थित जन समुदाय कोे पर्यावरण संतुलन में पूर्ण योगदान देने, नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने तथा दूसरों को इस सम्बन्ध में पे्ररित करने, पाॅलिथीन थैलियों का उपयोग नहीं करने, निरीह पशु-पक्षियों एवं वन्य जीवों के प्रति दया भाव रखते हुए अभावग्रस्त जीवों के लिए चुग्गा, चारा व पानी उपलब्ध करवाकर सेवा करने तथा वर्षा ऋतु में कम से कम एक व्यक्ति-एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक सार-सम्भाल करने का सामूहिक रूपसे संकल्प दिलाया।
भविष्य और एक संकल्प पुस्तिका तथा पर्यावरण फोल्डर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी के दौरान जिला कलक्टर ने ताऊसर निवासी राजाराम टाक द्वारा लिखित पर्यावरण विषयक ’’भविष्य और एक संकल्प’’ पुस्तिका का विमोचन किया तथा लेखक द्वारा लिखित इस पुंिस्तका को आम पाठकों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने पर्यावरण पें्रमी श्री हिमताराम भाम्भू के पर्यावरण फोल्डर का भी विमोचन किया।
आगे आये भामाशाह
जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित ’’गांधी बाल वाटिका’’ निर्माण में सहयोग देने के लिए भामाशाह आगे आये। पर्यावरण संगोष्ठी के दौरान भारत विकास परिषद द्वारा वाटिका में एक वाटर कूलर और आर0ओ0 प्लान्ट लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष श्री अनिल बांठिया ने भी वाटिका के लिए वाटर कूलर तथा आर0ओ0 प्लांट लगाने की स्वच्छा से सहमति व्यक्त की। नागौर विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवकिशन राठी ने गांधी बाल वाटिका में बनाई जाने वाली पशु ’’आरोग्य वाटिका’’ में पशुओं के लिए आवश्यक दवाईयां, उपकरण आदि उपलब्ध कराने की जहां घोषणा की वहीं नागौर स्थित महावीर गौशाला के प्रबन्धक श्री बलदेव सांखला ने पशु आरोग्य वाटिका में बीमार पशुओं का समुचित इलाज करवाने का जिम्मा लिया।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सामूहिक श्रमदान

हजारों हाथों ने किया प्रस्तावित ’’गांधी बाल वाटिका’’ में उत्साहपूर्वक श्रमदान
नागौर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा के नेतृत्व आज जिला मुख्यालय स्थित नकास गेट के निकट ’’प्रस्तावित गांधी बाल वाटिका’’ स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिला संगठनों एवं स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ देश भक्ति गीतों की मधुर धुन का आनन्द लेते हुए पूरे सवा दो घण्टे सामूहिक श्रमदान किया। जिला कलक्टर ने मंत्रोच्चार के साथ वाटिका स्थली का भूमि पूजन कर श्रमदान की विधिवत शुरूआत की।
नागौर शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर आज गांधी बाल वाटिका स्थल पर प्रातः 7 बजे महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर बड़े-बड़े पत्थरों, पट्टियों के टुकडा़े, सूखी लकड़ियों के बड़े-बड़े लठों मैदान से जोश-खरोश के साथ हटाया। देश भक्ति गीतों की धुनों पर लोगों ने कंधे-से कंधा मिलाकर मैदान की साफ-सफाई कर प्राचीन श्रमदान की परम्परा को पुनस्र्थापित किया।
नागौर को सुन्दर बनाने की मानो होड़ मची हो
जिला प्रशासन की पहल पर नागौर शहर के विकास की योजनाओं को साकार रूप देने के लिए जन सैलाब गांधी बाल वाटिका में श्रमदान के लिए उमड़ा। श्रमदान में आपसी भाई-चारा, टीम भावना, सौहार्द एवं शहर के विकास में लोगों ने एक जुटता का अभूतपूर्व परिचय दिया। जिला कलक्टर ने पत्थरों को अपने हाथों से उठाकर शहरवासियों के साथ पूरे सवा दो घण्टे श्रमदान किया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के. एम. दूड़िया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्रसिंह कविया, उपखण्ड अधिकारी श्री विजयसिंह नाहटा, उप वन संरक्षक श्री करमाराम काला, उप निदेशक कृषि विस्तार श्री रामलाल पुरोहित, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 तेजाराम, कोषाधिकारी श्री कन्हैयालाल पालीवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर चैधरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री पे्रमाराम चैधरी, लेखाधिकारी डाॅ0 देवाराम शिवरान, रतनबहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता व्यास, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री शंकरसिंह राठौड़ जिला प्रशासन उड़नदस्ता प्रभारी श्री हेतराम बिश्नोई, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान में बड़े ही उत्साह के सहभागिता निभाई।
जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
नागौर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहरसिंह, पार्षद श्रीमती रामकन्या मणिहार, श्रीमती राज लक्ष्मी आचार्य, बंशीधर टाक सहित गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक श्रमदान किया।
सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों ने दिखाया उत्साह
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। जिनमें भारत विकास परिषद के शिखरचन्द सुराणा, नृत्य गोपाल मित्तल, महावीर इन्टरनेशनल के अनिल बांठिया, प्रकाशचन्द बोहरा, रोटरी क्लब के भंवरलाल तंवर, यूनिस्को फेडरेशन के सचिव चतुर्भुज रांकावत, नारी चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापत, सुशीला शर्मा, गुलाबी, सुमित्रा भार्गव, शकुन्तला सेन,नागौर विकास समिति के अध्यक्ष देव किशन राठी व सचिव गोविन्द सोनी, पुअर केयर टेकर संस्था के हरीराम जाखड़, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष श्री शिवदत्त शर्मा, धार्मिक उत्सव समिति के सचिव श्री उम्मेदराज शर्मा, एडवोकेट भीकमचन्द शर्मा, लोहिया का चैक विकास समिति के अघ्यक्ष पे्रमचन्द लूणावत, भारतीय दलित साहित्य अकादमी के श्री भंवरलाल चांगरा, जमात-ए-इस्लामी हिन्द के संयोजक दिलशाद इकबाल एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित नागौर शहरवासियों ने श्रमदान में उत्साह दिखाया।

पर्यावरण प्रदर्शनी को देखने उमड़े शहरवासी

नागौर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय स्थित नेहरू उद्यान में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से लगाई गई ’’पर्यावरण प्रदर्शनी’’ का आज जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा लोगो ने प्रदर्शनी को बड़े ही चाव से देखा।
प्रदर्शनी में वन विभाग द्वारा वन पौधशाला, चारागाह विकास योजना, हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण, वन एवं वन्य जीवों के उचित संरक्षण पर आधारित सचित्र सामग्री बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई। कृषि विभाग द्वारा बून्द-बंूद सिंचाई की नवीनतम तकनीक पर आधारित माॅडल, फव्वारा सिचांई से जल की बचत के विभिन्न तरीकों को बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया। इसी प्रकार जलदाय विभाग द्वारा जल की मितव्ययता पर आधारित पोस्टरों के माध्यम से ज्ञानवर्द्धक सामग्री प्रस्तुत की गई वहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से निर्मल ग्राम की अवधारणा पर आधारित सात घटकों को विभिन्न रंगीन चित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया। भू-जल विभाग की ओर से कूप जल पुनर्भरण संरचना, वर्षा जल का उचित संरक्षण तथा भू-जल के संरक्षण के उपायों पर आधारित किये गये माॅडल की दशकों ने खूब सराहना की।

नागौर जिले को पाॅलीथीन मुक्त जिला बनाने के लिए जन सहयोग से वितरित की 55 हजार कपड़ों की थैलियां

नागौर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने जिला मुख्यालय पर 1 जून से 4 जून तक एकत्रित की गई पाॅलिथीन थैलियों को नेहरू बाल उद्यान के पीछे के क्षेत्र में गड्डा खोद कर दफना कर जिले को पाॅलिथीन मुक्त जिला बनाने की विधिवत शुरूआत की। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिबंधित पाॅलिथीन की थैलियों को दफनाया गया। जिले भर में नगरपालिका एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर जन सहयोग से आज 55 हजार कपड़े से बनी थैलियों का वितरण किया गया।
55 हजार कपड़ों की थैलियों का जिले भर में हुआ वितरण
जिला प्रशासन की पहल पर आज जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने नेहरू उद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं को कपडे की थैलियां वितरित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। जिला मुख्यालय पर आज विभिन्न बाजारों में जन सहयोग से हाथ ठेले वालों व दुकानदारों को समझाइश करते हुए कपड़े की लगभग 9 हजार थैलियों का वितरण किया गया।
नारी चेतना मंच की महिलाओं ने गांधी चैक में बांटी 1 हजार कपड़े की थैलियां
नारी चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापत के नेतृत्व में सशीला शर्मा, गुलाबी, सुमित्रा भार्गव, शकुन्तला सेन सहित महिलाओं ने आज जिला मुख्यालय स्थित गांधी चैक में विभिन्न दुकानदारों, हाथ ठेले वालों विशेष तौर सब्जी वालों को आज 1000 थैलियों का वितरण किया तथा पौलिथीन थेलियों का उपयोग नहीं करने के प्रति जन जाग्रति पैदा की।

रेल्वे स्टेशन पर बारिश में गैहूं भीगने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफसीआई प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नागौर, 5 जून। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर बारिश से गैहूं भीगने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफ.सी.आई. के प्रबन्धक एम. के. मेहर को आज कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाब तलब किया है।
जिले में अकाल की भीषण स्थिति तथा पंजाब से जिले के लिए मंगवाये गये गैहूं का सहीं ढंग से समय रहते साज सम्भाल नहीं करने और गैहूं बारिश से भीगने के प्रकरण की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर ने इसे अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए जिला रसद अधिकारी श्री भेराराम डिडेल को बुला कर मामले की जांच करने के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने फोन पर एफसीआई के प्रबन्धक से गैहूं भीगने एवं वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्लेट फार्म पर बिखरे गैहूं को आज ही उठाकर उचित स्थान पर रखवा कर जिला प्रशासन को अवगत कराने के लिए पाबन्द किया।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं में वितरण के लिए पंजाब से मंगवाये गये गैहूं को एफसीआई के गोदाम में नही रख कर रेल्वे स्टेशन पर ही खुले में पड़ा रखने के कारण बारिश से गैहूं भीगा है। एफसीआई के पास पर्याप्त गोदाम एवं संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद गैहूं बारिश से भीगना अत्यन्त ही गम्भीर स्थिति है। समय पर गैहूं तिरपाल से ढका जाता तो वर्षा से गैहूं को बचाया जा सकता था।

प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियों की जब्ती की कार्यवाही से मचा हड़कम्प

नागौर, 5 जून। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा के निर्देश पर आज उड़नदस्ता प्रभारी श्री हेतराम बिश्नोई, थानाधिकारी श्री घेवरचन्द सारस्वत, भू-अभिलेख निरीक्षक श्री पीथाराम तथा नगरपालिका के निरीक्षक प्रहलाद ने जिला मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्रों में प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियों की विशेष अभियान चला कर जब्ती की कार्यवाही की गई। टीम को बाजार में देखते हुए हाथ ठेला एवं दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। आज दिन भर जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में की गई पाॅलिथीन जब्ती की कार्यवाही के दौरान 30 किलोग्राम 500 ग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथीन की थैलियां जब्त की गई।
आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
पाॅलिथीन मुक्त जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियां बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला कलक्टर ने सभी नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये।

मंगलवार, जून 01, 2010

डाॅ. रविशंकर बिश्नोई को चीन सरकार से मिलेगी छात्रवृत्ति



आर.पी.बिश्नोई


नागौर 1 जून। जिले के ग्राम सिंधलास निवासी डाॅ. रविशंकर बिश्नोई पुत्र सूबेदार मनीराम बिश्नोई (पंवार) को उनके अच्छे शैक्षिक आदर्श और प्राकृतिक विशेषताओं को देखते हुए चीन सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एक लाख रूपए की छात्रवृत्ति देने के लिए चुना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डाॅ. रविशंकर बिश्नोई बुटाटी धाम के पास स्थित सिंधलास ग्राम के मूल निवासी हैं जो वर्तमान में चीन देश के जिलिन प्रांत में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति 2 साल से मिल रही है। श्री बिश्नोई एक अच्छे स्टेज सिंगर हैं। चीन के मशूहर सिंगिंग सो ‘सुपर बोय’ के टाॅप 50 प्रतिभागियों में भी उन्हें चुना गया है। चीन देश में जाकर श्री बिश्नोई की उपलब्धि नागौर जिले के गौरव का विषय है।

सोमवार, मई 31, 2010

सीईओ बिश्नोई ने किया महानरेगा का निरीक्षण

बीकानेर,31 मई। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलवन्त सिंह बिशनोई ने ग्रामीण क्षेत्र में महा नरेगा के तहत चल रहे कार्याे का मौके पर औचक निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत की। बिश्नोई ने रविवार को लेखाधिकारी संजय धवन के साथ नौरंगदेसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना में संचालित तीन जगहों पर कार्याे का निरीक्षण किया और छाया-पानी तथा दवा के किट की निरन्तर उपलब्धता की जानकारी ली। तीनों ही जगह पर श्रमिकों ने इन व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। उन्होंने श्रमिकों के जाॅब कार्ड तथा उपस्थिति पंजीका की भी जांच की । जांच में किसी भी प्रकार की अनियमियतता नहीं पाई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने श्रमिकों से कहा कि जिन्होंने जाॅब कार्ड व रजिस्टर में अपना व परिवार को फोटो नहीं लगाया है वे समय रहते लगा ले। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि एक सप्ताह में सभी श्रमिकों के फोटो लगा लिए जाये। निश्चित अवधि में अगर कोई श्रमिक फोटो नहीं देता है तो काम पर लगे हुए श्रमिकों हटाने की कार्यवाही की जावे।

रविवार, मई 30, 2010

पशुधन को भीषण गर्मी से बचाव के लिए छाया,पानी एव चारे की समुचित व्यवस्था की जाये

नागौर, 30 मई। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि इन दिनों बढ़ रही भीषण गर्मी में जनधन के साथ-साथ पशुधन को भी बचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके तहत जिले में संचालित गौशालाओं, पशु शिविरों में अधिकाधिक मूक पशुओं का उचित संरक्षण एवं देख-भाल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाये।जिला कलक्टर ने आज एक आदेश जारी कर पशुपालन विभाग के उप निदेशक, समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पशुओं के लिए छायां, पानी, दवाईयां तथा चारे आदि के माकुल इन्तजाम सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को जिले में संचालित 14 पशु शिविरों तथा 371 पंजीकृत गौशालाओं में लाभान्वित किये जा रहे पशुओं तथा इनमें की गई व्यवस्थाओं सम्बन्धी तत्काल रिपोर्ट जिला प्रशासन को भिजवाने के निर्देश दिये।
1 जून-2010 को होगा अकाल राहत कार्य, गौशालाओं, पशु शिविर, चारा डिपों तथा जल वितरण व्यवस्था का सघन निरीक्षण
अकाल प्रबन्धन के तहत जिले में पशुधन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई चारा डिपो, पशु शिविरों, अकाल राहत कार्यो, गौशालाओं तथा जल परिवहन व्यवस्थाओं का आगामी 1 जून-2010 को प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक सघन निरीक्षण करवाया जाएगा। किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट इसी दिन सांय 4 बजे जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
पशुओं एवं वन्य जीवों के लिए जल व्यवस्था के इन्तजाम किये जायें
अकाल प्रबन्धन के माध्यम से उप वन संरक्षक श्री करमाराम काला तथा उप निदेशक कृषि विस्तार श्री रामलाल पुरोहित को निर्देश दिये हैं कि जिले में गाय, हिरण, नील गायों के पीने के पानी की व्यवस्था के तहत खेलियों में टेन्करों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करवाई जाये तथा इस कार्य पर पूरी तरह से निगरानी भी रखी जाने की व्यवस्था करें
पशु चिकित्सा के समुचित प्रबन्ध किये जायें
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ0 तेजाराम को निर्देश दिये हैं कि जिले में संचालित पशु चिकित्सालयों एवं पशु उप केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिले में संचालित पशु शिविरों तथा गौशालाओं में रह रहे पशुओं की चिकित्सा के लिए सतत् रूपसे निरीक्षण किया जाये। जरूरत के अनुसार पशुओं का टीकाकरण भी करवाया जाये। उन्होंने पशुधन संरक्षण तथा अकाल प्रबन्धन के तहत किये जा रहे कार्यो की दैनिक प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बुधवार, अप्रैल 21, 2010

प्रधानमंत्री ने नागौर जिला कलक्टर को उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया

नागौर 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहनसिंह ने नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नागौर जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा को ‘‘उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवाओं’’ के लिए ’’प्रधानमंत्री पुरस्कार’’ प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने डाॅ. समित शर्मा को ‘‘पदक, स्क्रोल तथा एक लाख रूपये की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की।डाॅ. शर्मा को यह पुरस्कार सस्ती व उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयां आमजन तक सुलभ कराने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। इस मौके पर डाॅ. समित शर्मा ने प्रधानमंत्री के समक्ष एक पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिया जिसमें उन्होनें आमजन तक कम कीमत व उच्च गुणवत्ता युक्त जैनरिक दवाईयां सहज सुलभ करवाने के क्षेत्र में किए गए प्रयासों पर रोशनी डाली। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2004 बैच के अधिकारी डाॅ. शर्मा ने प्रदेश में जैनरिक दवाईयों का सफर प्रदेश में झालावाड़ में सहायक कलक्टर पद पर रहते हुए शुरू किया। उन्होनें जोधपुर में उपखण्ड मजिस्ट्रेट व अलवर, चित्तौड़गढ़ तथा नागौर में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए अब तक कुल 105 दवा स्टोर्स के माध्यम से आमजन को सस्ती जैनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसके कारण हजारों गरीब व्यक्तियों की जानें बच पाई है।डाॅ. शर्मा ने बताया कि अत्यंत गरीब होने से कई लोग अपने मकान, दुकान, पशुधन, गहने आदि गिरवी रखकर भी समुचित ईलाज नहीं करवा पाते हैं और दवाओं के अभाव में काल ग्रसित हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में कम कीमत पर उपलब्ध जैनरिक दवाओं का प्रचलन बढ़ने से अब गरीब लोग अपने परिजनों का ईलाज करवा पा रहे हैं जिससे हजारों गरीब व्यक्तियों की जानें बच रही है। डाॅ. शर्मा द्वारा नागौर जिले में मात्र 6 माह की अल्पावधि में 8 नए जैनरिक दवा स्टोर खुलवाकर तथा वर्तमान में कुल 15 संचालित जैनरिक दवा स्टोर्स के माध्यम से 77 लाख रूपये की जैनरिक दवाइयां विक्रय कर 3 लाख 15 हजार से अधिक रोगियों को अनुमानित 3.31 करोड़ रूपये की उल्लेखनीय बचत करवाई। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में भी 17 माह की अवधि में जैनरिक दवाईयां खरीदने से 11.56 करोड़ रूपये कीराशि की बचत हुई।

सोमवार, अप्रैल 19, 2010

नागौर जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा होंगे प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित


नागौर 19 अप्रैल। नागौर जिला कलक्टर एवं मानवता के हिमायती डाॅ. समित शर्मा को प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार 2008-09 दिया जाएगा। जिले में सस्वती दवाएं उपलब्ध करवाने की परियोजना के लिए उन्हेें पुरस्कार देने के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार आगामी 21 अप्रैल को प्रशासनिक सेवा दिवस पर दिल्ली में दिया जाएगा। आईएएस बनने से पहले डाक्टर रह चुके समित शर्मा को यह पुरस्कार आम जनता को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों पर दिया जायेगा। डाॅ. शर्मा बताते हैं कि बाजार में बिक रही ज्यादातर दवाईयों की कीमत इनकी मूल लागत से कई गुना ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन को अपने स्रत पर दवा कम्पनियों से टैण्डर आमंत्रित कर प्र्रायोगिक तौर पर कुछ दवा तैयार करवाई जाये। पता चल जाएगा कि इनकी लागत कई गुना कम अस रही है। उदाहरण के लिए सैट्रीजन गोली की एक स्ट्रीप की बाजारन कीमत 15 से 30 रूपये तक है। इसकी कीमत महज एक रूपए 20 पैसे होती है। इस प्रकार की कई दवाईयां उपभोक्ता भण्डारों के मार्फत बाजार में लाई गई तो आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इनका प्रथम प्रयोग चित्तौड़गढ़ व दूसरा नागौर रहा है।डाॅ. शर्मा को यह सम्मान मिलने के समाचार प्रकाशित होती ही नागौर की जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई व प्रत्येक शहरवासी व जिला ग्रामवासियों की जुबान पर यही चर्चा सुनते देखा गया कि इस सपूत ने वास्तव में राष्ट्र, राज्य व जन्मभूमि का नाम गौरन्वाविन्त कर आईएएस वर्ग की कत्र्तव्यनिष्ठा का ज्वलंत उदाहरण जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है।

बीएसएनएल में लगी टाईमकीपिंग मशीन

नागौर 19 अप्रैल। भारत संचार निगम लिमिटेड नागौर के कार्यालय में कर्मचारियों की लेटलतीफी प्रक्रिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से टाईम कीपिंग मशीन लगाई गई है। बीएसएनएल के जीएम ओ.पी. शर्मा व डीजीएम ओ.पी. खत्री ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि 70 कर्मचारियों का स्टाफ है। जिसमें 20 क्लीर्कल स्टाफ व 20 टेलिफोन मेकेनिक स्टाफ है। कार्यालय समय 10 से सांय 5ः30 बजे तक का है। इस समय अंतराल के अन्तर्गत जो कर्मचारी व अधिकारी लेटलतीफी का पर्याय बनता है उसके नियंत्रण हेतु टाईम कीपिंग मशीन लगाई गई है। जिसमें कर्मचारी परिचय पत्र को स्क्रीन के सामने ले जाती है कर्मचारी के आने व जाने का समय मशीन अंकित कर लेती है। इस मशीन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को कत्र्तव्य के प्रति निष्ठा का पाठ पढ़ाना व कार्यशैली में सुधार लाना है। इधर यदि सर्विस सर्वेण्ट परिचय पत्र को अन्य आगन्तुक भी ले जाकर यदि कर्मचारी कीउपस्थिति अंकित करवा देता है तो इस भूल को मशीन भी कीपिंग नहीं कर सकती। एम्ससर्विसमैन अशदायी योजना कार्यालय में अंगूठे के साथ परिचय पत्र कीउपस्थिति में ही टाईमकीपिंग मशीन आने व जाने का समय अंगिकत करती है इसमें फर्जी उपस्थिति नहीं लग सकती लेकिन बीएसएनएल विभाग की मशीन में अंगूठे के प्रमाण को नजंरअंदाज किया गया हैजिससे फर्जी उपस्थिति की संभावनाएं प्रबल बनती जा रही है। आज तकनीकी युग में बड़े बड़े संस्थानों व प्रोद्योगिक तकनीकी संस्थानों व चिकित्सकीय सेवाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति टाईम कीपिंग मशीन ही बताती है। राज्य सरकार को भी इस तर्ज पर विभागों में टाईमकीपिंग मशीन से कर्मचारियों कीउपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए।

ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ सकता है महंगा

(रामसिंह मैढ़)
नागौर 19 अप्रैल। यातायात नियमांे की अनदेखी के परिणाम दुर्घटनाओं को जन्म दिया है। लेकिन इन दुर्घटनाओं के जिम्मेदार वाहन चालक ही नहीं कमोबेश यातायात पुलिसकर्मियों की कत्र्तव्यनिष्ठा भी रहती है। यातायात पुलिसकर्मियों की कत्र्तव्यनिष्ठा का जीता जागता प्रमाण देती है। हृदयस्थल गांध्ी चैक में बेतरीके से खड़े वाहन, माया ज्वैलर्स चैक में भारी वाहनों का जमावड़ा, इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के समय चाय की चुस्कियां लेना, मटकियां बेचने वालियों से गपशप करना, महिलापुलिसकर्मी अपने परिजनों के साथ पाॅईन्ट को छोड़कर बाजार में खरीददारी करने चले जाना, चाय की थड़ियों पर आराम करना, ये सभी कारण दुर्घटनाओं के अप्रत्यक्ष प्रभाव रहते हैं। इधर वाहन चालकों की अब खैर नहीं क्योंकि इस समस्या से निपटने और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस खुद नए उपकरणों से लैस होने जा रही है। विभाग जल्दी ही इलेक्ट्रोनिक तरीके से चालान काटने वाले 2000 उपकरण खरीदने जा रहा है। इस उपकरण की खासियत इसकी याददाश्त होगी जो मोटरवाहन कानून में वर्णित यातायात नियमों के उल्लंघन के 412 प्रकारों को याद रखेगा। कई बार ट्रैफिक नियमों की सम्पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण पुलिस असहाय हो जाती है। वरिष्ठ अधिकारियों से मशविरा करने के बाद वाहन चालक को संतुष्ट करती है। अधिकारी व कर्मचारी को नियमों की किताबें देखनी पड़ती है। इससे समय व श्रम दोनों खराब होते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इलेक्ट्रोनिक तरीके से चालान काटने वाली इस मशीन से मानवीय श्रम, समय व कागजी कार्यवाही में बचत होगी। जरूरत पड़ने पर वाहन चालक द्वारा तोड़े गए यातायात नियमों के पुराने मामलों का भी पता लगाया जा सकेगा।

सूफी साहब का 758 वां उर्स सम्पन्न

(रामसिंह मैढ़)
नागौर19 अप्रैल। दरगाह हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी के सालाना प्रथम द्वितीय तृतीय व बड़ास उर्स व रस्मे कुल शरीफ के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में विभन्न स्थानों से आए जायरीनों ने शिरकत की। इस दौरान बाहर से आने वलो जायरीनों ने दरगाह में अपनी शिरकत दी व अकीदत के फूल पेश किए। इस दौरान जायरीनों ने व उनके साथ आए बच्चों ने मेले में लगी विभिन्न स्टालों पर जमकर खरीददारी की व मेले का लुत्फ उठाया। दरगाह कमेटी के सदर गुलाब शब्बर व प्रवक्ता मकबूल अहमद अंसारी ने बताया कि जालन्धर से आए शकील व रसीद पार्टी ने कलाम पेश करते हुए लोगों को सुफियाना संगीत में मदमस्त कर दिया। उन्होनें बड़ा है मस्तब आला हमीदुद्ीन सूफी का स्वाजा की और ख्वाजा हमीदुदीन सूफी का पेश किया तो दर्शक सूफी संगीत के समंदर मंे झूमने लग गए। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों जायरीन मौजूद थे। अजमेर शरीफ से मिलाफ मुबारक की आमद के बाद तहसील चैक मस्जिद से शाहजहानी से 3 बजे ऊँटनी पर जुलूस गांधी चैक, सदर बाजार, काजी चैक, माही दरवाजा होते हुए दरगाह शरीफ पंहुचा वहां पर सूफी फकीरों ने शरीर को सलाखों से बिंधना, पत्ती चबा जाना, शस्त्रों की शरीर पर वर्षा करना अनेक प्रकार के हैरंतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। इस दौरान सूफी दरगाह पुलिस कण्ट्रोल रूम के प्रभारी एसआई संग्रामसिंह, माही दरवाजा चैकीप्रभारी भंवरू खां, आरएसी महिला व पुरूष कर्मियों ने बड़ी चुस्ती व फुर्ती से अपने कत्र्तव्य को अंजाम देते देखा गया। इस छह दिवसीय उर्स मेले के लिए विभिन्न धार्मिक कमेटियों ने अपने अपने कत्र्तव्य को बेखूबी से निभाया। मो. आमीन रेडरोज वाले की पौबारह रही। बच्चों ने झूलों व मिक्की माऊस व सर्कस कीभारी सराहना की। अंतिम दिन 19 अप्रैलको रस्मे कुलशरीफ जुहर महफिले सिया बाद गुस्ल के साथ उर्स सम्पन्न हुआ। जायरीनों को गन्तव्य स्थानों पर लौटते देखा गया।

सानिवि कार्य का वेबसाईट पर प्रसारण

(रामसिंह मैढ़)
नागौर19 अप्रैल। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा जनता सानिवि कार्य की वेबसाईट से कर सकती है। घटिया निर्माण कार्यों पर नियंत्रणके लिए लोक निर्माण विभाग ने अनूठी पहल की है। इसके तहत प्रदेश में गारण्टी अवधि वाली प्रत्येक सड़क व बिल्डिंग की भौतिक हालत को वेबसाईट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। संभाग मुख्यालय से जारी आदेश क्रमांक 4313 मार्च 4 के अनुसार जिला स्तर पर सड़कों का डाटा एकत्र करने का काम शुरू हो गया है। विभाग के अभियंता अब निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी कर रहा है। मुख्य अभियंता के आदेश के तहत विभाग केा डायनामिक वेब सुडाटावेस मैनेजमेण्ट सिस्टम एण्ड प्लेस्कि आॅफ फोटोग्राफी सुविधा वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व अन्य जिलों पर यह कार्य 25 मार्च 2010 तक किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य मद में निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क व राजमार्ग सड़कों की प्रत्येक किलोमीटर से फोटोग्राफी होगी। फोटोग्राफी के समय सड़क के किनारे किलोमीटर दर्शाने वाले सूचकों का ध्यान रखना होगा। सूचना पट्ट में याजेना का नाम व लागत लिखनी होगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सड़क की शुरू से अंत तक की लम्बाई व चैड़ाई वेबसाईट पर फीड करनी होगी। इस विभागीय कार्य हेतु चीफ इंजीनियन पीआईयू इंचार्ज एडिशनल चीफ इंजीनियर को 3-3 डीजीटल कैमरों की खरीद हेतु स्वीकृति मिल चुकी है। सानिवि की वेबसाईट की कार्य कुशलता के बारे में राजीव गुप्ता एईपी सानिवि जयपुर मो. 9414241326 व नरेश टकराल ईई से मो. 9414020555 पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सम्पर्क कर वेबसाई समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षण पत्रिका का अता पता नहीं

नागौर 19 अप्रैल।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आरे से पिछले 2 वर्षों से परीक्षकों के मानदेय से शिक्षण पत्रिका के नाम से राशि काटी जा रही है। लेकिन आज तक यह पत्रिका कर्मचारी को उपलब्ध नहीं करवाई गई है। संवाददाता द्वारा सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल व रतन बहन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों व शिक्षकों से शिक्षण पत्रिका के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि इस पत्रिका को हमने आज तक कार्यालय में देखा ही नहीं। वास्तविकता तो यह है कि कत्र्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाने वाला बोर्ड स्वयं कत्र्तव्यहीनता से जकड़ा हुआ है। इसका ज्वलंत प्रमाण दे रही है शिक्षण पत्रिका जो आज भी बोर्ड विभाग में मात्र कागजी खानापूर्ति कर रही है। गौरतलब है कि इस शिक्षण पत्रिका में शिक्षण विधियों के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर हिन्दी व अंग्रेजी में लेख प्रकाशित किये जाने थे। स्वयं ही अध्यापक व बोर्ड परीक्षा आयोजन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

भागवत कथा की तैयारियां शुरू

नागौर 19 अप्रैल। रामपोल मैदान में महंत सम्पताराम के सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा व नानी बाई का माहेरा का आयोजन 22 से 28 अप्रैल तक होगा। बाल संत मुरलीराम ने बताया कि व्यासपीठ पर संत श्री रामप्रसाद महाराज सूरसागर जोधपुर वाले कथा का रसपान करायेंगे। कथा का समय सुबह 9 से 11 बजे तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक का होगा। रात्रि में 8 से 10 बजे तक आकर्षक झांकियों के साथ नानीबाई का माहेरा का आयोजन किया जाएगा। कलशयात्रा 22 अप्रैल को प्रातः 9 बजे निकाली जाएगी।

कांग्रेस खेलूकद प्रकोष्ठ की ब्लाॅक कार्यकारिणी गठित

नागौर 19 अप्रैल। ब्लाॅक कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ नागौर की बैठक भंवरलाल चांगरा की उपस्थिति में स्थानीय नेहरू पार्क में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष एल आर जारोड़ा के निर्देशानुसार ब्लाॅक कार्यकारिणी का गठन ब्लाॅक अध्यक्ष किशनाराम ने किया । जिसमें मनोजकुमार जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश पटीर, सुनिल चैधरी को उपाध्यक्ष, जगदीश सांखला को मंत्री, घनश्याम भाटी हनुमानराम बारूपाल को महासचिव, प्रेमाराम सांखला, खुमाराम मेहरा को सचिव, गौतमचंद कच्छावा को कोषाध्यक्ष, बाबूलाल रामावत को सह कोषाध्यक्ष, कुंदनमल कच्छावा, सनवरी खां, रामनिवास को महामंत्री, सुरेश चैधरी, भंवरलाल सिणोद को सदस्य बनाया गया है।

नवजीवन योजना के तहत 25 महिलाएं हुईं लाभान्वित

नागौर । नवजीवन योजना के तहत जनहित सेवा संस्थान सिगड़ द्वारा सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर केएम दडिया व अध्यक्ष जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम ने किया। इस शिविर में अध्यक्ष ने महिलाओं को बताया कि सिलाई प्रशिक्षण को पूरा करने से वे आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर सकती है। इस प्रशिक्षण में भाग लेनी वाली महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान दो माह का भुगतान दो हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष ने सांसी समाज की महिलाओं को अवैध शराब को पूरी तहर से बंद करने की अपील की। संस्था के सचिव भगवानाराम ने भी नवजीवन योजना के बारें में अपने विचार प्रकट किए।

शनिवार, अप्रैल 17, 2010

अपराध समाचार

जानलेवा हमला किया- नागौर के चित्तावा थाने में सांवरमल पुत्र लिखमाराम जाट निवासी चारणावास ने दुलाराम पुत्र कोजाराम मेघवाल हुडील वगैराह के विरूद्ध जीप को को रोककर जानलेवा हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने मु.नं. 40/10 धारा 143, 341, 323, 379, 279, 427, 307 आईपीसी में दर्ज कर जांच फूलचंद एसआई को सौंपी।युवक की मृत्यु- जिले के खींवसर थाने में शंकरलाल पुत्र सादुराम माली निवासी नीम का थाना ने सुरेन्द्रसिंह उर्फ ओमसिंह निवासी खेड़ापा के विरूद्ध ट्रक को लापरवाही से चलाकर ट्रैक्टर के टक्कर मारी जिससे वाहन चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मु.नं. 42/10 धारा 279, 304 ए में दर्ज कर जांच रामजीवन एएसआई को सौंपी।अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा- जिले के श्रीबालाजी थाने में अवैध खनिज परिवहन करने का मामला प्रकाश में आया है। सोहनराम पुत्र राजाराम निवासी कुड़ी ने खींयाराम पुत्र सोहनराम नायक के विरूद्ध ट्रेक्टर में अवैध जिप्सम खनिज का परिवहन करते पाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मु.नं. 27/10 धारा 379 आईपीसी व 4/21 खनिज अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया। जांच केसीराम थानाप्रभारी को सौंपी।फांसी लगाकर मरा- जिले के खुनखुना थाने में भंवरसिंह पुत्र बद्रीसिंह निवासी लोरिलीखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी चांदकंवर उम्र 21 ने कमरे में गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग नं 4/11 धारा 176 आईपीसी में दर्ज किया। मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं।

सहकारी समितियां व्यवस्थापकों का आंदोलन

नागौर 12 अप्रैल। जिला कलक्टर कार्यालय के सामने आज लम्बा तम्बू लगाकर सहकारी समितियां व्यवस्थापकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया। उन्होनें लम्बी चैड़ी भाषणबाजी के बाद सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव को एक ज्ञापन लिखा। जिसमें 5 सूत्री मांगों का उल्लेख किया है। जिला कलक्टर नागौर के मार्फत भेजे गए ज्ञापन में राज्य की पेक्स लेम्पस के व्यवस्थापकों, सहायक व्यवस्थापकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उन्होनें कहा है कि ग्राम सेवा सहकारी समितियां, राज्य के सहकारी आंदोलन एवं ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण कड़ी है। इनमें होने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यों को वे ही अंजाम देते हैं। सरकार ने उनके साथ 21 नवम्बर 1984 तथा 23 जून 1987 को समझौते किए थे जो औद्योगिक विवाद अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत है उसको लागू किया जावे। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण राज्यभर के व्यवस्थापकों में असंतोष व्याप्त है। 15 फरवरी 2010 को वेतनमान संशोधन एवं वेतन स्थिरीकरण का जो परिपत्र जारी किया गया है। उसमें भी त्रुटियां एवं विसंगतियां हैं। जिला कलक्टर कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में व्यवस्थापकों का आंदोलन दिनभर चलने के कारण बड़ी संख्या में ही पुलिस तैनात रही। व्यवस्थापक भाषणबाजी करते रहे।

मंगलवार, अप्रैल 13, 2010

झंडे की रस्म के साथ उर्स शुरू

नागौर । सुफी संत हमीदुद्दीन नागौरी के ७५८ वें उर्स में मंगलवार को झण्डे की रस्म अदा होने के साथ ही उर्स शुरू हो गया। मंगलवार शाम ४ बजे अकीदत के साथ दरगाह के शाही बुलन्द दरवाजे पर झण्डे की रस्म लौहारपुरा निवासी हाजी जफर हुसैन मुल्तानी पोलवालों की ओर से व पीर सुफी अब्दूल बाकी सज्जादानशीन मोहम्मद इकबाल चैहान, जाकीर हुसैन, मकबूल अहमद अंसारी, शकील अहमद अंसारी, भंवरू खां, नसरूद्दीन पहलवन शहित अनेक मौजीज लोगों की मौजूदगी में रस्म अदा हुई। इस दौरान कलन्दरों ने अपने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। वहीं इस रस्म के बाद दरगाह में आस्ताने शरीफ पर फातेहा ख्वानी सज्जादानशीन द्वारा दी गई। लंगर खाना की व्यवस्था इकबाल चैहान, मोहम्मद फारूख अन्सारी, गुलाम हुसैन चढवा व सलीम घोसी ने संभाली व सुबह शाम दोनों वक्त जायरीनों को लंगर तकसीम किया जा रहा है। दरगाह के सदर पीर गुलाम शब्बर सुलेमानी ने बताया कि सभी जायरीनों व दुकानदारों को सभी तरह की सुविधाएं देने की पूरी तैयारियां की गई है। पिछले सोलह सालों से दरगाह पर उर्स का आगाज लौहारपुरा निवासी हाजी जफर हुसैन पोलवालों द्वारा झण्डे की रस्म के साथ होता है। जिफर हुसैन ने बताया कि वह अपनी आस्था के अनुसार इस रस्म को अदा करते है और उर्स शुरू होने के करीब एक महीने पहले ही उनके घर में इस झण्डे की रस्म को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह रस्म पाली निवासी फैयाज साहब की ओर से अदा की जाती थी लेकिन उम्रदराज हो गए हैं। करीब ढाई बाई डेढ मीटर का झण्डा तैयार किया जाता है जो रस्मो रिवाज के साथ शाही बुलन्द दरवाजे पर चढाया जाता है।
तड़के होगी गुस्ल की रस्म अदा-
दरगाह के प्रवक्ता मकबुल अहमद अंसारी ने बताया कि बुधवार तड़के चार बजे दरगाह में मजारे शरीफ पर गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए जायरीन इसमें शरीक होगे। अंसारी ने बताया कि मंगलवार शाम को इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।

बाल अपचारी को नहीं मिली जमानत

नागौर। किशोर न्याय बोर्ड प्रधान मजिस्ट्रेट ने पुलिस थाना कुचामनसिटी के एक मामले में एक बाल अपचारी का जमानत आवेदन पत्र खारिज कर दिया है। प्रकरण के अनुसार ८ अप्रेल को प्रार्थी नरपत सिंह ने एक लिखित रिपोर्ट कुचामन थाने में पेश कर बताया कि ७ अप्रेल रात को परिवार सहित खाना खा रहे थे कि उसका पड़ौसी हड़मान, नरेंद्र, मिथलेश कंवर तलवार, फरसी और कुल्हाड़ी लेकर आए और पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रार्थी, उसकी पत्नी फूलकंवर, पुत्री सीमा एवं पुत्र विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि फूलकंवर के सिर एवं कमर पर गंभीर चोट आई। बीच बचाव करने आए प्रार्थी के विकलांग भाई से भी मारपीट की। जिसको अंदरूनी चोट आई और मुंह से खून निकलने लगा। इस प्रकरण में प्रधान मजिस्ट्रेट राज व्यास ने अधिवक्ता को सुना और केस डायरी का अवलोकर कर बाल अपचारी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।